GA4-314340326 विरोध: गेतलसूद डैम में सोलर फ्लोटिंग प्लांट लगाने का मछुआरों ने किया विरोध

विरोध: गेतलसूद डैम में सोलर फ्लोटिंग प्लांट लगाने का मछुआरों ने किया विरोध

angara(ranchi)  गेतलसूद डैम में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने का मछुआरों ने विरोध किया। इसे लेकर गुरुवार गेतलसूद डैम इंटेक के पास मछुआरों की विरोध सभा हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षाविद डा. रिझू नायक थे। अध्यक्षता भोला महतो ने की। मछुआरों ने एकस्वर से गेतलसूद डैम में सोलर प्लांट लगाने का विरोध किया। गेतलसूद मत्स्यजीवी समिति के सचिव भोला महतो ने बताया कि इस जलाशय से 8 मत्स्यजीवी समिति के करीब 800 परिवारों का भरण पोषण होता है। सोलर पैनल लगने से से सभी परिवार बेरोजगार हो जाएंगे। हमारे जलाशय को स्वतंत्र रूप से छोड़ दिया जाए। डा. रिझू नायक ने कहा कि सोलर प्लांट के विरोध में उग्र आंदोलन चलाया जाएगा। 21 जुलाई को गेतलसूद डैम के नहर से गेतलसूद पंचायत भवन तक विरोध मार्च निकाला जाएगा। इस अवसर पर मौके पर सावन नायक, कार्तिक नायक, शिव प्रसाद नायक, मुनेश्वर नायक, सुजीत नायक, राजकुमार नायक, गंगाधर नायक, छतीस नायक, उमेश नायक, संतोष नायक, बाबूराम, बीरबल, वीरसिंह नायक, छबिया नायक,  दुबराज महतो, मिस्टर खान, अनवर खान, महमूद खान, चामू नायक, शिवा नायक, कजरु नायक, दुर्गा नायक, अमित महतो, विक्की नायक, किशन नायक, सुजीत बैठा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم