GA4-314340326 बालू किल्लत: पूर्व विधायक ने दुकान लगाकर सौ रूपये किग्रा बेचकर किया विरोध

बालू किल्लत: पूर्व विधायक ने दुकान लगाकर सौ रूपये किग्रा बेचकर किया विरोध

angara(ranchi)  बालू किल्लत को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोंदलीपोखर बाजार में दुकान लगाकार किलोग्राम में बालू बेचकर विरोध प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व अनगड़ा मंडल अध्यक्ष रामनाथ महतो कर रहे थे। मुख्य अतिथि खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो व डा. अमर कुमार चौधरी थे। रामकुमार पाहन ने दुकान लगाकर सौ रूपया प्रति किग्रा बालू बेचकर विरोध जताया। बालू दुकान लगाने के बाद भाजपा नेताओं ने ग्राहकों को बुला बुलाकर सौ रूपये प्रति किग्रा बालू बेचा। रामकुमार पाहन ने कहा कि राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण यहां बालू का भारी संकट पैदा हो गया। 10 हजार हाईवा बिकनेवाला बालू आज 50 हजार में बिक रहा है। बालू के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि होने से आम आदमी घर बनाने में तरस रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रक व हाईवा में बिकनेवाला बालू आज टोकरी में बिक रहा है। यही झारखंड सरकार की उपलब्धि है। जनता राज्य सरकार के दोहरे मापदंड को समझ गई है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी। इस अवसर पर अजय महतो, नीलकंठ चौधरी, सुनील महतो, अगमलाल महतो, रूपलाल साहू, लक्ष्मण भगत, शिबू मुंडा, सिकंदर अंसारी, वीरेन्द्र केशरी, नरेश साहू, कामेश्वर महतो, संतोष महतो, पंकज चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم