GA4-314340326 मात्र दो कमरों में चल रहा है बालिका मध्य विद्यालय महलीहुहु

मात्र दो कमरों में चल रहा है बालिका मध्य विद्यालय महलीहुहु

विधायक को ज्ञापन सौंपते
angara(ranchi) बालिका मध्य विद्यालय महलीहुहु में दो कमरों के स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने खिजरी विधायक राजेश कच्छप् को ज्ञापन सौंपा। अनगड़ा के ग्रामप्रधान लोकनाथ पाहन, आशीष मुण्डा व सोहन करमाली के नेतृत्व में विधायक को सौंपा गया। विधायक ने दो कमरों का स्कूल भवन बनाये जाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि मात्र दो कमरों में ही यह स्कूल चल रहा है। स्कूल में तीन सौ से अधिक बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर रही है। यहां पर कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई मात्र दो कमरों में ही होती है। लोकनाथ पाहन ने बताया कि 1967 से यह स्कूल चलाया जा रहा है। पिछले दिनों विभाग के द्वारा कतिपय कारणों से स्कूल में बनाये गये दो अतिरिक्त कमरों को ध्वस्त करा दिया गया था। इससे अब पढ़ाई के लिए दो ही कमरा उपलब्ध है। इसी दो कमरा में किसी तरह पठन-पाठन किया जाता है। बच्चियों को पढ़ने में काफी परेशानी हो रही है। कई बार विभाग को स्कूल भवन निर्माण किये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई सुनवाई नही हुआ। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم