GA4-314340326 किशोरी के अपहर्ता को संरक्षण देनेवालों का कुरमी समाज ने किया पुतला दहन

किशोरी के अपहर्ता को संरक्षण देनेवालों का कुरमी समाज ने किया पुतला दहन

angara(ranchi)  अनगड़ा थाना क्षेत्र से एक माह से लापता एक किशोरी को अविलंब ढुंढने के बजाय इसमें राजनीति करने के मामले को लेकर रविवार को गोंदलीपोखर बाजार में विरोध प्रदर्शन किया गया। सालहन मुखिया सरिता तिर्की के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया। तथा अपहरणकर्ता को संरक्षण देनेवाले लोगों का पुतला दहन किया गया। नेतृत्वकर्ता जलेश्वर महतो उर्फ मार्शल ने कहा है कि विगत 11 जून से किशोरी गायब है, इस संबंध में अनगड़ा थाना में चिलदाग निवासी साहिल नायक पर किशोरी के अपहरण का आवेदन दिया गया था, परन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है। पुरा परिवार परेशान है। 

अनगड़ा थाना प्रभारी चमरा मिंज से मिला प्रतिनिधिमंडल 

किशाेरी के अभिभावक व कुरमी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को अनगड़ा थाना प्रभारी चमरा मिंज से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झामुमो के जिला उपाध्यक्ष रामानंद बेदिया कर रहे थे। थाना प्रभारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। पुलिस से एक माह से लापता किशोरी को ढूंढने की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस किशोरी को ढूंढने का हरसंभव प्रयास कर रही है। 

आरोपितों के परिजन मामले का कर रहे राजनीतिकरण: मुखिया सालहन

मुखिया सरिता तिर्की ने कहा कि एक माह से लड़की लापता है, लेकिन आरोपी के परिजनों ने मामले को ही बदलकर राजनीतिक रूप दे दिया है। पुलिस को ही अपहरणकर्ता के संरक्षकों ने कटघरे में खड़ा कर दिया है। आरोपी के परिजन पुलिस को सहयोग करने की जगह अर्नगल बयानबाजी कर रहे है। मौके पर संरक्षकों पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई। इस अवसर पर उपमुखिया विमला देवी, राजेश महतो, आतिश महतो, बेनी महतो, ज्योतिष महतो, वसंत चौधरी, कार्तिक महतो, दिनेश महतो, परमानंद साहू, लखीराम महतो, संजय महतो सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم