GA4-314340326 बाटलिंग प्लांट के कारण सूख गये जलाशय, पेयजल के लिए हाहाकार, डीप बोरिंग का विरोध

बाटलिंग प्लांट के कारण सूख गये जलाशय, पेयजल के लिए हाहाकार, डीप बोरिंग का विरोध

बालाजी फैक्टरी अनगड़ा
अनिल कुमार चौधरी/angara(ranchi) बालाजी फैक्टरी अनगड़ा द्वारा फैक्टरी परिसर में कराये जाने जा रहे डीप बोरिंग निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने बंद करा दिया। मामला बुधवार की शाम की है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने अनगड़ा थाना को ज्ञापन सौंपकर कारवाई की मांग की है। नेतृत्व मुन्ना मुण्डा कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि बगैर ग्रामसभा के ही करीब तीन एकड़ भूखंड में बाटलिंग प्लांट लगाया गया है। जबकी बालाजी प्रबंधन ने खाद्य सामग्री बनाने(मिक्चर, चना, दोलमोट, बिस्कुट, चाकलेट आदि) बनाने के लिए ग्रामीणों से जमीन ली थी। मुन्ना मुण्डा ने बताया कि बालाजी फैक्टरी में पूर्व से ही चार डीप बोरिंग खोदा जा चुका है। चार डीप बोरिंग खोदे जाने से आसपास के गांव लंबकाबेड़ा, महलीहुहु, सिंगासरई, चन्द्राटोली, ढीपाटोली आदि टोला का कुंआ, तालाब, डाढ़ी, चापानल का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। इससे थोड़ा थोड़ा पानी आ रहा है। कई जलाशय सूख गया। इससे मवेशियों को पानी पीने में काफी परेशानी हो रही है। पूर्व मुखिया मधुसूदन मुण्डा ने बताया कि पांचवा डीप बोरिंग खोदे जाने के बाद सभी जलाशय सूख जाएगा। इससे इन गांवों में पेयजल के लिए त्राहिमाम मच जाएगा। पांचवा डीप बोरिंग 600 फीट के बाद भी पानी नही निकला, उसे एक हजार फीट तक खोदा जा रहा था। बगैर ग्रामसभा करके ही बालाजी कंपनी के द्वारा बाटलिंग प्लांट लगाया गया है। कई बार बाटलिंग प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन उच्च पैरवी के कारण कोई सुनवाई नही हुआ। अनगड़ा थाना प्रभारी चमरा मिंज ने बताया कि गांव वालों के विरोध के बाद कंपनी के प्रतिनिधि को बुलाकर कराये जा रहे डीप बोरिंग को बंद करा दिया गया। कंपनी से बोरिंग संबंधित कागजात मांग गया लेकिन अभी तक कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया है। इधर बालाजी बाटलिंग प्लांट के ओनर अविनाश चन्द्रा ने बताया कि सरकार से बाटलिंग प्लांट के लिए ही लाइसेंस मिला है। कही कही कोई गड़बड़ी नही हुआ है। डीप बोरिंग खोदने का सरकार ने लाइसेंस दिया है। इस मौके पर तिवारी भोगता, संतोष राम, हरिपोदो भोगता, विशंबर भोगता, शिवनारायण मुण्डा, सुनील भोगता, पार्वती देवी, जोगी देवी सहित अन्य शामिल थे।    

दस एकड़ भूमि हुआ बंजर: मधुसूदन मुण्डा  

बालाजी कंपनी द्वारा कराये गये चार डीप बोरिंग से फैक्टरी के आसपास के करीब 10 एकड़ एक नंबर खेत पूरी तरह से बंजर हो गया। पूर्व मुखिया मधुसूदन मुण्डा बताते है दोहर के इन खेतों में पानी सूख गया जिससे खेत बंजर हो गया। पहले इन खेतों में सालोंभर पानी रहता था। दो फसल होता था। सब बर्बाद हो गया। मनीया महतो, दिलीप भोगता, रामचरण पाहन, हरिपोदो भोगता, मगल मुण्डा का कुंआ सूख गया है। बालाजी फैक्टरी के आसपास के गांवों में पेयजल के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है।  

फैक्टरी के लिए जमीन देने वाले का 1.32 करोड़ रूपये हड़पने का भी आरोप है कंपनी पर   

पूर्व से ही बालाजी फैक्टरी विवादों में रहा है। जिस रैयत पुशुवा मुण्डा की ढाई एकड़ जमीन खरीदी गई थी, उस रैयत की विधवा संध्या देवी से कंपनी के प्रतिनिधियों ने 1.32 करोड़ रूपये की अवैध निकासी कर ली थी। इस मामले में अनगड़ा थाना में कंपनी के अधिकारियों व कतिपय दलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभी भी यह मामला कोर्ट में लंबित है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم