GA4-314340326 पंचायत समिति की बैठक में योजनाओंं की समीक्षा

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओंं की समीक्षा

silli(ranchi) सिल्ली प्रखंड  कार्यालय सभागार परिसर में मंगलवार को पंचायत समितियों का विभागीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने की। बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष वीना चौधरी, उप प्रमुख आरती देवी बीडीओ रेणु बाला एवं पंचायत समिति सदस्य  उपस्थित थे। बैठक में प्रखंड के वन विभाग, बिजली विभाग, पेयजल एवम स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। बैठक में  प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बडाईक ने वन विभाग के पदाधिकारी को कहा की क्षेत्र में किए जा रहे कार्य कि जानकारी प्रखंड के पंचायत समितियों और अधिकारियों को दें वही पेयजल स्वच्छता विभाग को जल नल योजना के अंतर्गत किस-किस गांव में कनेक्शन पानी का दिया गया है और साथ ही साथ जिस गांव में कनेक्शन छूटा हुआ है उसकी सूची उपलब्ध करायें तथा छूटे हुए गांव में कनेक्शन पूरी करें। वहीं  बिजली विभाग के अधिकारी को कहा की क्षेत्र में बिजली की समस्या बहुत ही जटिल है इसे जल्द से जल्द सुधार कर क्षेत्र में निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी ने भी सभी विभाग के अधिकारियों का विभाग में चल रही योजनाओं की जानकारी देने एवं कार्यों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने तथा ग्रामीणों की समस्याओं का  निदान समय पर करने निर्देश दिया। बीडीओ रेणु वाला ने कहा कि पेंशन योजना के लाभ लेने के लिए महिला अपना आवेदन प्रखंड में जमा करें आवेदन के साथ आधार कार्ड राशन कार्ड बैंक पासबुक आदि की फोटो कॉपी जमा करें। इस मौके पर अंचल अधिकारी अरुनिमा एक्का, उप प्रमुख आरती देवी, पंचायत समिति अरविंद कुमार, अनिल बेदिया, भीम महतो, ज्योति कुमारी, शशांक शेखर दुबे समेत सभी पंचायत समिति सदस्य एवं विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم