GA4-314340326 सिल्ली: अबुआ आवास योजना की जांच की मांग

सिल्ली: अबुआ आवास योजना की जांच की मांग

silli(ranchi)  प्रखंड के लोटा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत में अबुआ आवास के लाभुकों के चयन की जांच कराने की मांग की है। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य अंजना देवी ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना आबुवा आवास गरीबो के लिए लाया गया ताकि उनके पक्का मकान बन सके। उसके बाद भी  योग्य लाभुक के स्कोर कम करके, अयोग्य लाभुकों को योग्य बनाया जा रहा है। दिए गये आवेदन में कहा गया है कि अबुआ आवास के प्रथम चरण में भी काफी गड़बड़ी की गई है पुराने मकान पर नया एक दिवाल उठा कर बनाये नये मकान के लाभुक को आवास की राशि भुगतान किया गया है। जिसका पहले से आवास योजना का लाभ मिल चुका है उन अयोग्य लाभुकों को भी दिया गया है आवास। इन सब की जांच होनी चाहिए।बिना ग्राम सभा किये ही अबुआ आवास के लिस्ट में घालमेल किया जा रहा है। जबकि अबुआ आवास  योजना के दुसरे  चरण के चयन के लिए टीम गठित कि गई थी। टीम में पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य को शामिल किया गया था। इसके बावजूद पंचायत के मुखिया एवं, पंचायत स्वयं सेवक व पंचायत सचिव ने भारी गड़बड़ी किया गया, जो जांच का विषय है। 

बीडीओ ने की त्वरित कारवाई

मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ रेणु बाला ने अपने कार्यालय कक्ष में लोटा पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर इस तरह की कार्यों की निंदा की। वहीं बीडीओ ने हिदायत देते हुए कहा कि ग्राम सभा के लिए चयनित टीम के सदस्य ही लाभुकों का चयन करें। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि योग्य लाभुकों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर पंसस अंजना देवी, उप मुखिया अनिता देवी, ग्राम प्रधान धनेश्वर मुंडा, वार्ड सदस्य सरावनी देवी, बिंदु देवी, सरिता देवी, सरला देवी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم