silli(ranchi) सिल्ली इंटर कॉलेज सिल्ली इंटरमीडिएट के नए सत्र की पढ़ाई प्रारंभ छात्र छात्राएं काफी उत्साहित दिखे,पहले दिन कॉलेज के छात्र छात्राएं को कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षकतर था कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कराया गया। तथा कालेज प्राचार्य शंकर महतो ने छात्र-छात्राओं से किताबों से दोस्ती करने का आहवान किया। कहा कि जीवन आध्यात्मिक होना बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने तनाव से मुक्ति, मैडिटेशन, साकारात्मक सोच, एक खुशहाल जीवन जीने के बहुत से गूढ़ रहस्य बताये। उन्होंने छात्राओं कहा की आप अपने भविष्य में नहीं झाँक सकते लेकिन अपने वर्तमान पर आपका पूरा कंट्रोल है। कुछ भी करना चाहते है आज कर लें क्योंकि आज किये गये काम से ही आप बेहतर कल या अपने भविष्य का निर्माण करेंगे जो बहुत सुनहरा होगा। इस मौके पर विजय प्रसाद मंडल, बीबी गोस्वामी, गोपी दुलाल कर, मीना महतो, मंजू कुमारी, रेखा कुमारी, नागेंद्र गोराई, सचिदानंद महतो, नरसिंह महतो, हरीश चंद्र महतो, श्रवण कुमार सिंह, जनक लाल महतो, कुमारी सुनीता, श्रीकांत महतो आदि उपस्धिथ थे।
छात्र किताबों से करें दोस्ती: प्राचार्य शंकर महतो
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.