GA4-314340326 मुरी रेलवे स्टेशन में आवारा कुत्तों का आंतक, यात्रियों में खौफ

मुरी रेलवे स्टेशन में आवारा कुत्तों का आंतक, यात्रियों में खौफ

silli(ranchi)  हाल के दिनों में मुरी रेलवे स्टेशन में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। यात्री इसका शिकार हो रहे है। रोजाना सैकड़ों यात्री मुरी से रांची व बोकारो व अन्य स्थानों को आते जाते हैं। जिनको स्टेशन परिसर व प्लेटफॉर्म पर झुंड बनाकर घूमने वाले कुत्तों से बचकर निकलना पड़ता है। बताया जा रहा है यह कुत्ते झुंड के रूप में स्टेशन आने वाली ट्रेन के पास भी पहुंच जाते हैं। वहीं, स्टेशन पर रेल का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए भी यह कुत्ते समस्या बने हुए हैं, स्टेशन पर कोलकाता जाने वाले यात्री कमल कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर घूमने वाले खूंखार कुत्तों के झुंड बच्चों के हाथ में पकड़े खानेपीने के सामान को भी कई बार छीनने का प्रयास करते देखा जा चुका है। अगर समय रहते स्टेशन परिसर से आवारा कुत्तों को नहीं हटाया गया, तो आगामी दिनों में यह कुत्ते बड़े लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी अपना शिकार बना सकते है। लेकिन रेलवे विभाग के किसी भी कर्मचारी का कोई ध्यान इस ओर नहीं गया है। जिसको लेकर स्टेशन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों में रोष है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم