GA4-314340326 हाथी कफर्यू: जंगली हाथियों के आतंक से घरों में कैद हो रहे ग्रामीण

हाथी कफर्यू: जंगली हाथियों के आतंक से घरों में कैद हो रहे ग्रामीण

angara(ranchi)  जंगली हाथियों के आंतक से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में है। अंधेरा होते ही कुच्चू, नवागढ़ व बीसा पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण घरों में कैद हो जा रहे है। पूरे प्रभावित क्षेत्र में शाम का कफर्यू लग जाता है। बुधवार को जंगली हाथी प्रखंड के अलग-अलग हिस्सों में देखे गये। ग्रामीणों के अनुसार कामता काड़बुदा व ओबर में जंगली हाथियों को देखा गया है। समाजसेवी सुखदेव लोहरा ने बताया कि ओबर डुमरटोली जंगल में दो जंगली हाथी का एक समूह शरण लिए हुए है। गांव से सटा हुआ कई गांव है। इससे ग्रामीणों में दहशत है। कामता के पूर्व वार्ड सदस्य नरेश बेदिया ने बताया कि जंगली हाथियों के डर के कारण ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीण शाम ढलते ही घरों में कैद हो जा रहे है। वहीं वन सुरक्षा समिति बेंती के अध्यक्ष सत्यदेव मुंडा ने वन विभाग से क्षेत्र से हाथियों को भगाने व ग्रामीणों को समुचित व्यवस्था देने की गुहार लगाई है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم