GA4-314340326 ग्रामीणों का विरोध, बगैर शिलान्यास बैरंग लौटे विधायक

ग्रामीणों का विरोध, बगैर शिलान्यास बैरंग लौटे विधायक

अनिल कुमार चौधरी/angara(ranchi)  प्रखंड के हेसल में ग्रामीणों के विरोध के कारण सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे विधायक राजेश कच्छप बगैर शिलान्यास किए वापस लौट गये। ताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7 करोड़ रूपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा हेसल नयाटोली से जमुवारी तक साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाना है। सोमवार को इसका शिलान्यास करना था, तैयारी पूरी कर ली गई थी, शिलान्यास पट्ट व टेंट शामियाना सभी लगा दिया गया था, विधायक राजेश कच्छप शिलान्यास करने पहुंचने वाले थे, इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने इस सड़क का निर्माण बेवजह किये जाने की बात करते हुए शिलान्यास स्थल पर विरोध जताना शुरू कर दिया। स्थानीय कार्यकर्ताओं की सूचना पर विधायक राजेश कच्छप शिलान्यास स्थल न जाकर सीधे हेसल पंचायत सचिवालय पहुंचे व ग्रामीणों का पक्ष जानने के लिए उनके साथ बैठक किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क का कोई उपयोग नहीं है, इसके निर्माण से सिर्फ सरकारी राशि का दुरूपयोग होगा। इसके बदले इस राशि से कई दूसरे सड़कों का निर्माण व मरम्मत किया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क का निर्माण सिर्फ जमीन दलालों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। कई सफेदपोश लोगों ने आगे जमीन खरीदी है। उन्होंने अपनी पहुंच पैरवी से सड़क को स्वीकृत करायी है। इस मामले में विभाग के कनीय अभियंता विकास पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के कारण शिलान्यास स्थगित किया गया है। अगले आदेश तक निर्माण कार्य बंद रहेगा। प्रयास होगा कि इस योजना को अन्य छोटा छोटा पथ निर्माण कराकर समाहित किया जाए। बैठक के बाद शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित किया गया। 

ग्रामीणों ने कहा सड़क का कोई उपयोग नही

बैठक में मुखिया कविता देवी, ग्राम प्रधान रामनाथ करमाली, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, उपमुखिया दूर्गा महतो, समाजसेवी मुस्तफा अंसारी, राजेन्द्र मुंडा, पंसस शीला देवी, साकीर अंसारी, सोहन पाहन, संदीप गाड़ी, युनुस अंसारी, एतवा उरांव, अब्बास अंसारी, सरीता देवी, अनीता देवी, सिद्दीक अंसारी, शिवदास गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे।   

योजना की स्वीकृति विधायक राजेश कच्छप ने दी

उक्त् योजना को खिजरी विधायक राजेश कच्छप की स्वीकृति से ही बनाया जाना था। बकायदा लगाये गये शिलापट में भी सड़क का निर्माण विधायक राजेश कच्छप की अनुशंसा पर स्वीकृत अंकित है। ग्रामीणों का विरोध देख विधायक जी इससे पलट गये। बोले मुझे इसकी जानकारी नही थी। ग्रामीणों के सहमति के बगैर कोई निर्माण नही होगा। इस मामले में समाजसेवी मुस्तफा अंसारी ने बताया कि सरकारी राशि की विभागीय लूट की योजना बनाया गया था। लेकिन आम जनता की सक्रियता से सरकारी राशि लूटने से बच गया। जिस जगह पर रोड बनाया जाना था वहां पर पूर्व में कोई सड़क ही नही था, ज्यादातर भूति रैयती है तो फिर रोड का प्राक्कलन तैयार करना गलत है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم