GA4-314340326 ग्राम सभा की मजबूती से बचेगा जल, जंगल और जमीन: विधायक राजेश कच्छप

ग्राम सभा की मजबूती से बचेगा जल, जंगल और जमीन: विधायक राजेश कच्छप

 angara(ranchi) पंचायत सचिवालय अनगड़ा में मंगलवार को ग्राम प्रधान संघ की बैठक लोकनाथ पाहन की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप को ग्राम प्रधानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक को पेसा कानून को सख्ती से लागू कराने, ग्राम प्रधानों को मानदेय बढ़ाने, दो पहिया वाहन उपलब्ध कराने, ग्रामसभा के अनुमति के बिना जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाने, जीवन बीमा कराने, ग्राम सभा को फंड देने, पहचान पत्र बनाने आदि सात सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा गया। राजेश कच्छप ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने अधिकार समझे, गांवों के विकास में ग्राम सभा की भूमिका महत्वपूर्ण है। ग्राम सभा की मजबूती से ही जल, जंगल और जमीन को बचा सकते है। मौके पर निर्मल करमाली, सोमरा उरांव, देवराज मुण्डा, बालेश्वर बेदिया, बाबुलाल बड़ाइक, दुतिलाल बेदिया, जयदेव बेदिया, जयशंकर पहान, दुलाल बेदिया, राजेन्द्र शाही मुण्डा, मनोज बेदिया, श्रीनाथ मुण्डा, सोमरा उरांव, शिवलाल मुण्डा, बालिया बेदिया, जगमोहन बेदिया, बिषम शाही, जितेन्द्र उरांव, धरमनाथ बेदिया, हिरालाल बेदिया, रतिलाल करमाली आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم