GA4-314340326 विधानसभा की समिति ने हिंडाल्को प्लांट का किया निरीक्षण

विधानसभा की समिति ने हिंडाल्को प्लांट का किया निरीक्षण

स्वर्णरेखा नदी के पास निरीक्षण करते समीर मोहंती।

Silli (Ranchi) : झारखंड विधानसभा की प्रदूषण नियंत्रण समिति ने सोमवार को मुरी स्थित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्लांट का औचक निरीक्षण किया। समिति के सभापति समीर मोहंती ने कंपनी के अधिकारियों से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन की सही से पालन और सीएसआर फंड से किए गए विकास कार्यों सहित अन्य जानकारी ली। कंपनी के एचआर हेड अरुण राय ने उन्हें सीएसआर फंड से किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। लेकिन, ,सभापति इससे संतुष्ट नहीं दिखें और उन्होंने सीएसआर गतिविधियों की तीन साल की वार्षिक रिपोर्ट मांगी है। सभापति समीर मोहंती ने कहा कि संशोधित नियमों के तहत किसी कंपनी को सीएसआर से संबंधित प्रतिबद्धताओं को पूरा कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। दो-चार मरीजों के बीच ब्रेड बांट देने से काम नहीं चलेगा। निरीक्षण के दौरान जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन, प्रदूषण विभाग के सहायक अभियंता संजय कुमार आदि उपस्थित थे। जबकि, समिति में मोहंती के अलावा विधायक समरी लाल आदि शामिल थे।

नवभास्कर से वाट्सएप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें

Assembly committee inspected Hindalco plant

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم