GA4-314340326 बाल पत्रकारों ने प्रमुख से किया सवाल जवाब

बाल पत्रकारों ने प्रमुख से किया सवाल जवाब

angara(ranchi)  यूनिसेफ व नव भारत जागृति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में गेतलसूद पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को बाल पत्रकार संवाद का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव थी। इसमें ईद, रेशम, नवागढ़, जोन्हा, राजाडेरा व चिलदाग से कुल 21 बाल पत्रकारों ने अपने गांव एवं स्कूल की पानी की समस्या, स्कूल में क्लास रूम की कमी, स्कूल की छत से पानी का रिसाव, गांव के खराब सड़क, शिक्षकों की कमी, स्कूल बिल्डिंग में रेलिंग नही होने पर दुर्घटना की खतरा व आसपास के माहौल की रिपोटिंग प्रस्तुत किया। यूनिसेफ कंसलटेंट राजेश ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रमुख दीपा उरांव ने बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी दी। प्रमुख ने बताया कि सात प्रखंड के 70 सरकारी मध्य विद्यालय में चलाया जा रहा है। प्रमुख ने बताया कि बच्चों द्वारा उठाये गये समस्याओं के समाधान को लेकर पहल करेंगे। इस अवसर पर राजेश झा, देवांजलि, विवेक कुमार, शिवचरण मुंडा और सरिता देवी आदि शामिल रहे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم