GA4-314340326 big breaking/ बाहया में बादल फटा, फैक्टरी का निचला तल्ला डूबा, करोड़ो का नुकसान

big breaking/ बाहया में बादल फटा, फैक्टरी का निचला तल्ला डूबा, करोड़ो का नुकसान

पानी मे उफला कच्चा माल
अनिल कुमार चौधरी/angara(ranchi) अनगड़ा के बाहया में सोमवार की शाम में बादल फटने के कारण हुई भारी बारिश से डेयरी फलेक्स पेकेजिंग सोल्यूशन प्रालि फैक्टरी का निचला तल्ला डूब गया। इससे करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ। बादल फटने के कारण अचानक से फैक्टरी परिसर के आसपास जोरदार बारिश शुरू हो गई। पानी का प्रवाह इतना तेज था कि फैक्टरी गेट का ताला तोड़कर पानी निचले तल्ला में जा घुसा। निचले तल्ला में अचानक से जलस्तर चार फीट से अधिक भर गया। पूरा परिसर पानी से लबालब हो गया। 

प्रबंधन ने एग्जिट गेट खोलकर मजदूरों को निकाला बाहर

पानी में डूबा मजदूर
अचानक से हुए जलजमाव के कारण निचले तल्ला में काम रहे करीब पचास मजदूरों में भगदड़ मच गया। बाद में प्रबंधन ने सभी मजदूरों को एक्जिट गेट खोलकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया। फैक्टरी के निदेशक प्रतीक शंकर दयाल, निदेशक अजय अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह, राहुल चौधरी आदि निचले तल्ला का निरीक्षण किया व हुए नुकसान का जाएजा लिया। 

काफी नुकसान हुआ, आंकलन किया जा रहा: निदेशक

बर्बाद हुआ मशीन को दिखाते मजदूर

निदेशक प्रतीक शंकर दयाल ने बताया कि बादल फटने के कारण अचानक से काफी प्रवाह से पानी निचले तल्ला में घुस गया। संभलने का मौका ही नही मिला। जलजमाव से पाउचिंग मशीन, कटिंग मशीन सहित अन्य मशीन, इलेक्ट्रीकल पैनल, काफी मात्रा में तैयार व कच्चा सामग्री पुरी तरह से बर्बाद हो गया। इस फैक्टरी में विभिन्न प्रकार के खाद्यान्न के रेपर, कप, सूखा राशन के रेपर तैयार किया जाता है। प्रतीक शंकर ने बताया कि काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم