GA4-314340326 सिल्ली को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने की कवायद शुरू

सिल्ली को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने की कवायद शुरू


Silli (ranchi) सिल्ली विधायक के पहल पर सिल्ली के लोवापीड़ी, रामडेरा, धोवाटिकरा, खपचाबेड़ा के जंगल एवं पहाड़ों को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा । इसको लेकर वन विभाग अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है। कार्य योजना को मुर्त रुप देने को लेकर रविवार को विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, प्रभारी वनपाल जय प्रकाश साहू एवं विभाग के अभियंताओं ने क्षेत्र के पहाड़ों पर पैदल भ्रमण किया तथा  सभी पहाड़ों को जोड़ने के लिए रास्ते बनाए जाने को लेकर नापी भी किया। जयपाल सिंह ने कहा कि विधायक के पहल पर सिल्ली के इस हरी भरी वादियों को जल्द ही मनोरम बनाया जायेगा । इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। जंगलों एवं  पहाड़ों मे रास्ते  बनाए जाएंगे तथा  वर्षा के पानी की ठहराव के लिए बांध तथा चेक डैम निर्माण किया जाएगा। वहीं पुंदाग अंबेडकर पार्क को कला भवन होते हुए हिरण पार्क के पहाड़ों तक जोड़ा जाएगा। जिससे जंगल क्षेत्र की सुंदरता और भव्य लगने लगेगा। पहाड़ों पर रास्ते बन जाने से स्थानीय लोग हरी भरी वादियों में मोर्निग वाक आनंद ले पाएंगे। इन पहाड़ों के रास्ते पर लोगों के बैठने के लिए कई जगहों पर कुर्सी भी बनाए जाएंगे। वहीं हिरण पार्क के समीप  स्थित पहाड़ी पर क्षतिग्रस्त  लोगहट का भी मरम्मत कार्य किया जाएगा। ज्ञात हो की इन जंगलों में मोर तथा बंदरो का भी बसेरा है। इन सभी वन्य प्राणियों के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वन विभाग के द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा। इस मौके पर शशि सोनार, अनवर हुसैन, नरोत्तम कोइरी, चित्तरंजन महतो, बादल महतो, जलनाथ महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم