GA4-314340326 पीएम को राखी बांधने छात्राएं दिल्ली रवाना

पीएम को राखी बांधने छात्राएं दिल्ली रवाना

दिल्ली रवाना होती कस्तूरबा की छात्राएं
sonahatu(ranchi) पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सोनाहातू की पांच छात्राएं आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन से धनबाद से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी। भारत सरकार के निर्देश पर  झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा झारखंड राज्य के पांच प्रमंडल से 30 छात्राओं और 6 शिक्षिकाओं के दल को राष्ट्रपति भवन महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने हेतु भेजा गया है।
छात्राओं ने पीएम के लिए बनाया राखी
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से पीएम श्री कस्तूरबा सोनाहातू का चयन किया गया है। जिसमें मैट्रिक की प्रथम चार टॉपर सुमन कुमारी, संतोषी कुमारी, सीता कुमारी, राहे की टॉपर लिया सिंह और राहे की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी स्वाति कुमारी  का चयन किया गया इनके साथ विद्यालय की शिक्षिका सरोजिनी टोप्पो भी गई है । इन छात्राओं द्वारा अपने हाथों से धान और चावल से झारखंडी संस्कृति पर आधारित राखी बनाई है। जिसे छात्राओं के द्वारा 19 अगस्त को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बांधा जाएगा । साथ ही छात्राएं दिल्ली के विभिन्न दर्शनीय स्थलों  भ्रमण भी करेगी।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم