GA4-314340326 सिल्ली के राढ़ू नदी से बेरोक टोक हो रहा बालू का अवैध उत्खनन

सिल्ली के राढ़ू नदी से बेरोक टोक हो रहा बालू का अवैध उत्खनन

silli(ranchi) सिल्ली में राढू नदी में  पुल के नीचे से बे रोक टोक बालू का अवैध खनन का काम हो रहा है। 100 से  ज्यादा ट्रेक्टर इस काम में लगे है। दिन भर बालू लोड करके आसपास के इलाकों में  डंप किया जा रहा है। जैसे ही शाम ढलती है इन बालू को बाहर भेजने का काम शुरू हो जाता है। इस काम में दर्जन भर हाइवा और टर्बो शामिल है। इनको डंप वाले स्थान से लोड करके गोला, रांची समेत अन्य स्थानों पर भेज दिया जाता है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि डंप करने वाले लोग दो सौ सीएफटी के लिए दो हजार रुपए लेकर बालू बेच रहे है। फिर इन बाहर जाने वाले वाहनो को रास्ते में भी पैसा लेकर इनको बाहर जाने दिया जाता है इसमें पुलिस भी शामिल है। रास्तों पर कई बार पैसे लेते देखा जा सकता है। जिन जगहों पर बालू को स्टॉक किया जा रहा है। उनमें पतराहातू इलाके में कई जगह पर बालू को दिनभर नदी से निकालकर जमा किया जा रहा है। इलाके के पतराहातू सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के पीछे, शिव मंदिर नीचे टोला के बगल में, पतराहातू बाजार टांड़ के बगल में तीन जगह पर, दुलमी डीह सड़क पर आरटीसी स्कूल के निकट, राढू नदी के बगल में पार्वती मंदिर के पास समेत दर्जन भर जगहों पर डंप किया जा रहा है।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم