GA4-314340326 पहले दिन ही मइयां योजना फुस्स, सर्वर डाउन, फार्म नही भराया

पहले दिन ही मइयां योजना फुस्स, सर्वर डाउन, फार्म नही भराया

angara(अनिल कुमार चौधरी/ranchi) अनगड़ा में शनिवार से शुरू हुआ मइयां सम्मान योजना पहले ही दिन फुस्स हो गया। एक भी आनलाइन फार्म नही भरा जा सका। जबकी पूरे तामझाम के साथ अनगड़ा प्रखंड के सभी 21 पंचायत सचिवालय में उक्त योजना के तहत फार्म भरने के लिए शिविर लगाया गया था। काफी संख्या में लाभुक महिलाएं भी पहुंची थी। खिजरी विधायक राजेश कच्छप को हेसल पंचायत सचिवालय से योजना का शुभारंभ करना था। वह भी नही आये। विधायक की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा ने शिविर का उदघाटन किया। 

पोर्टल का सर्वर डाउन

जैसे ही आनलाइन फार्म भरने की कवायद शुरू हुआ पोर्टल का सर्वर डाउन हो गया। काफी प्रयास के बाद भी आनलाइन फार्म भरना शुरू नही किया जा सका। शाम तक यही स्थिति रही। बाद में सभी का आफलाइन आवेदन भरा गया। बीडीओ जयपाल सोय ने बताया कि पोर्टल का सर्वर डाउन होने से एक भी आनलाइन फार्म नही भरा जा सका। पूरे प्रखंड में 2011 आफलाइन फार्म भरा गया है। जैसे ही पोर्टल ठीक होगा आनलाइन आवेदन भरा जाएगा। 10 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालयों में यह आनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है। इधर गेतलसूद पंचायत में शिविर का उदघाटन मुखिया शांति मुण्डा, उपमुखिया शंकर बैठा व कांग्रेस नेता शिवदास गोस्वामी ने की। इस अवसर पर उपप्रमुख जयपाल हजाम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم