GA4-314340326 लापरवाही: करंट से दुधारू गर्भवती गाय की मौत, बाल-बाल बचे लोग

लापरवाही: करंट से दुधारू गर्भवती गाय की मौत, बाल-बाल बचे लोग

मृत गाय के पास किसान व उपमुखिया शंकर बैठा

angara(ranchi) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गेतलसूद के चाहरदीवारी के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के समीप चर रही एक दुधारू गर्भवती गाय जमीन और दीवार में अचानक करंट प्रवाह होने से उसके चपेट में आ गई। गाय की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक बछड़ा बाल-बाल बच गया। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे की है। शुक्रवार को गेतलसूद साप्ताहिक हाट होने के कारण लोगों का आवागमन अधिक था। एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना की सूचना मिलने पर उपमुखिया शंकर बैठा ने घटनास्थल पह़ुंचकर मामले की जानकारी ली।

एकमात्र दुधारू गर्भवती गाय की मौत से परिवार हुआ बर्बाद

गाय के मालिक संतोष कुमार महतो ने बताया कि करीब 40,000 रुपए का नुकसान हुआ है। यही गाय मेरी जिविका का मुख्य सहारा था। इसका दूध बेचकर परिवार चलाते थे। गाय के मरने से आर्थिक नुकसान के साथ साथ रोजी-रोजगार का संकट हो गया। 

बिजली विभाग की लापरवाही से मरा गाय

संतोष महतो ने कहा की बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मेरे गाय की मौत हुई है। जमीन के नीचे नंगा तार में करंट प्रवाहित हो रहा था जिसे बिजली विभाग ने हटाया नही। इस करंट का शिकार कभी भी कोई व्यक्ति हो सकता था। बाद में लाइनमैन बाबुलाल महतो मौके पर पहुंचे व नंगा तार को काटकर बिजली आपूर्ति सुचारू किया। इधर शंकर बैठा ने बिजली विभाग से पीड़ीत संतोष महतो को मुआवजा देने की मांग की है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم