 |
पलटी वाहन |
angara(ranchi) रिंग रोड में तुरूप कठरटोली के पास मंगलवार की शाम में हुए वाहन दुर्घटना में पति की मौत हो गई जबकी पत्नी व साली गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में
पति श्रवण राय(45) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी पत्नी मायावती देवी व साली रजनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक श्रवण मूल रूप से वैशाली जिला के जंदाहा का रहनेवाला है। वर्तमान में वह चुटिया रांची में रह रहा था। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उमेश राय स्कार्पियों(जेएच05एएम6999) पर सवार होकर विकास के तरफ जा रहे थे। कठरटोली के पास स्कार्पियों डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे पति की मौत व पत्नी व साली घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही
आजसू नेता आतिश कुमार महतो, जलनाथ चौधरी व सुनील कुमार महतो मौके पर पहुंचे व एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजवाया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.