GA4-314340326 सिकिदिरी खेल महोत्सव 31 अक्टूबर से, 150 इवेंट खेला जाएगा

सिकिदिरी खेल महोत्सव 31 अक्टूबर से, 150 इवेंट खेला जाएगा

angara(ranchi)  गैर सरकारी संगठन जनकल्याण समर्पण संस्थान की केंद्रीय कार्यकरिणी बैठक रविवार के सिकिदिरी स्थित प्रधान कार्यालय में हुआ। अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार व संचालन कोषाध्यक्ष रमण कुमार ने किया। इसमें आगामी कार्यक्रमों, संगठन विस्तार, खेल प्रशिक्षण, पौधारोपण एवं वितरण और 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुरू होने वाले खेल महोसत्व का भव्य आयोजन करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। 

रांची में इस तरह का यह दूसरा इवेंट

सुजीत कुमार ने बताया कि संस्थान के द्वारा निरंतर चलाए जा रहे कार्यक्रमों को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा निरंतर चल रहे खेल प्रशिक्षण और 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले खेल महोत्सव का भव्य आयोजन इस सुदूरवर्ती क्षैत्र के प्रतिभावान खिलाडियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य के लिए शुरु हुई जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया जाएगा। रांची में इस तरह का यह दूसरा इवेंट है। सिल्ली में प्रतिभा दर्शन महोत्सव में पहला कार्यक्रम है।

फुटबाल के चैंपियन को 1.51 लाख मिलेगा

इस खेल महोत्सव में सीनियर बालक फुटबॉल के लिए 1.51 हजार प्रथम पुरुस्कार, द्वितीय पुरस्कार 1.01 हज़ार फुटबॉल सीनियर बालिका वर्ग के लिए प्रथम पुरुस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरुस्कार 31 हजार, क्रिकेट सीनियर के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरुस्कार 31 हजार, कब्बड़ी बालक प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार, बालिका प्रथम पुरस्कार 31 हजार द्वितीय 21 हजार, वालीबॉल बालक सीनियर प्रथम पुरस्कार 31 हजार द्वितीय 21 हजार सहित बैडमिंटन सीनियर जूनियर सब जूनियर बालक बालिका, टेबल टेनिस सीनियर जूनियर सब जूनियर बालक बालिका, शतरंज बालक/बालिका के खिलाडियों के लिए भी नकद इनामी राशि रखा गया है।

एथलेटिक्स इवेंट के विजेताओं को दिया जाएगा नकद इनाम

एथेलेटिक्स, गोला फेंक, भाला फेंक तवा फेंक, हाई जंप, लौंग जंप, हॉप स्टॉप सहित अन्य खेलों के सीनियर जूनियर सब जूनियर बालक/ बालिकाओं के हर वर्ग के चैंपियन खिलाडियों के लिए नगद पुरस्कार, तैराकी के सीनियर जूनियर सब जूनियर के बालक/ बालिका वर्ग के चैंपियन खिलाडियों के लिए नगद पुरस्कार की राशि का प्रावधान किया गया है। कुल 150 से अधिक स्पर्धा आयोजित होगा। इस अवसर पर खेल प्रभारी राष्ट्रीय तैराक अमन कुमार जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष कुंती देवी, महासचिव सत्यपाल राउत, सचिव राजकुमार, दिलीप कुमार दीपू, रोहित क्षेत्री, संदीप कुमार वर्मा, विजय सिंह, संजय कुमार सिंह गुड्डू, विजय रजवार, संजय राणा, अजीत कुमार, दीपक राम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم