GA4-314340326 आखिर क्यों पूर्व विधायक लेकर पहुंचे ईंट लदा ट्रक

आखिर क्यों पूर्व विधायक लेकर पहुंचे ईंट लदा ट्रक

 

Angara (Ranchi)  रांची-पुरुलिया मुख्य सड़क मिलन चौक से जमुवारी तक सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने मासू स्कूल के समीप विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि डेढ़ साल पहले पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद व विधायक ने किया था। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सड़क का निर्माण कार्य अबतक अपूर्ण है। जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को प्रतिदिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चों को घुटने भर पानी में डुबकर स्कूल जाना पड़ता है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए क्लिक करके वाट्सएप चैनल से जुड़ें

ट्रक में ईंट लेकर पहुंचे पूर्व विधायक रामकुमार पाहन

जैसे ही मामले की जानकारी खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन को हुई वे एक ट्रक में ईंट का टुकड़ा लेकर पहुंचे। तत्काल जलजमाव वाले क्षेत्र में ईंट बिछाकर उसे चलने लायक बनवा दिया। ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देते हुए बोले राज्य सरकार के अकर्मण्यता के कारण क्षेत्र में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन बाधित है। उन्होंने तत्काल विभागीय अधिकारियों को फोन कर अविलंब सड़क का निर्माण करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि जमीन दलालों ने सड़क के किनारे घेराबंदी कर पानी की निकासी बंद करा दिया है, जिससे पानी सड़क पर ही जमा रह रहा है। मौके पर अजीत महतो, जगन्नाथ महतो, मुल्लु महतो, दिलीप महतो, राजू प्रमाणिक, दूर्गा महतो, सावित्री देवी, प्रभात महतो, सरिता देवी, अनिता देवी, रेणु देवी, संगीता देवी, उषा देवी, मंजू देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم