GA4-314340326 सीएम ने दुमका और जामताड़ा के लोगों को दी 875 करोड़ रुपए की सौगात

सीएम ने दुमका और जामताड़ा के लोगों को दी 875 करोड़ रुपए की सौगात

कार्यक्रम में एक लाभुक महिला से बात करते सीएम।

Ranchi (Jharkhand): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं लगातार राज्य का दौरा कर रहा हूं। बस यही देखने आता हूं कि सरकार गांव से चल रही है या नहीं। गांव-गांव पहुंचकर तथा ऑनलाइन मोड से भी लोगों से संवाद कर उनकी बातों को सुन रहा हूं। मैं यह जानने का प्रयास कर रहा हूं कि आपके लिए जो योजनाएं राज्य सरकार बना रही है वह आप तक पहुंच रही है या नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आधी आबादी के लिए "झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" ऐसी योजना है, एक ऐसा कदम है जो महिला सशक्तिकरण में इस राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गांव से चल रही है, रांची हेडक्वार्टर से नही। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने बुधवार को जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड अंतर्गत धनुकडीह मैदान में आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार " कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहीं।

पिछले 4 साल में विकास की लंबी लकीर खींची

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लाने का कार्य हमारी सरकार ने किया था। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय राज्य की दीदियों ने गांव-गांव, टोला टोला में खाना बनाकर लोगों को खिलाने का काम किया था। कोरोना संक्रमण काल में हमारी दीदियों की भूमिका अहम थी। उन्होंने कहा कि मैंने उसी समय यह संकल्प लिया था कि  दीदियों को राज्य सरकार अवश्य मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आज से 4 वर्ष पहले सामाजिक सुरक्षा के तहत राज्य में काफी कम संख्या में लोगों को पेंशन मिलता था लेकिन हमारी सरकार ने कानून बना दिया कि सभी पात्र लाभुक को पेंशन से जोड़ा जाए। आज कोई भी पात्र जरूरतमंद व्यक्ति  पेंशन योजना से छूटा नही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 4 वर्ष में वर्तमान सरकार ने जो कार्य किया है वह कार्य पिछले 20 वर्ष में नहीं किया गया था। तमाम चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार विकास की योजनाओं को निरंतर धरातल पर उतरने का काम कर दिखाया है। पिछले 4 वर्षों में हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास की लंबी लकीर खींची है।

200 यूनिट बिजली फ्री, पुराना बिल भी माफ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा राज्य में 11 लाख राशन कार्ड डिलीट कर दिया गया। वर्तमान राज्य सरकार ने 20 लाख नया हरा राशन कार्ड बनाकर गरीबों के बीच बांटने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार खुले बाजार से भी अनाज खरीद कर राशन वितरण करती है। इस राज्य के गरीब लोगों को आवास देने के लिए हम लोगों ने तीन वर्ष तक केंद्र सरकार से आग्रह करते रहे, लेकिन गरीबों का आवास आवंटन नहीं हुआ अंततः हमने निर्णय लिया और राज्य के गरीब लोगों को अब हमारी सरकार अबुआ आवास देगी। आने वाले 5 वर्ष के अंदर सभी 20 लाख गरीबों को अबुआ आवास से आच्छादित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में बिजली उपभोक्ताओं का 200 यूनिट तक बिजली फ्री किया और 200 यूनिट तक के पुराने बकाया बिजली बिल को माफ करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने आंगनबाड़ी सहयिका, सेविका, जल सहिया सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों समस्याओं एवं परेशानियों का समाधान करने का कार्य किया है।  

सभी वर्ग-समुदाय को मिल रहा योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के भीतर हर जाति, समुदाय और हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ राज्य सरकार दे रही है। किसी जाति विशेष के लिए योजनाएं नही बनाई गई है। "झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" का लाभ भी सभी वर्ग-समुदाय की माताओं-बहनों को मिल रहा है। हमारी सरकार योजनाओं के संचालन में किसी के साथ भेदभाव नही करती है।

 ग्रिड सब-स्टेशन कुंडहित व द्विपथ लिलो संचरण लाइन चालू 

इस अवसर पर 132/33 केवी (2x50 MVA) ग्रीड सब-स्टेशन कुंडहित एवं संबंधित द्विपथ लिलो संचरण लाईन का ऊर्जान्वयन किया गया। इस ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) एवं स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के संयुक्त प्रयास से हुआ है। जिसकी ऊर्जान्वित क्षमता 2 x 50 MVA (100 MVA) जिससे कई विद्युत शक्ति उपकेंद्र क्रमशः 33 केवी नाला, कुंडहित, बामनडीहा, फतेहपुर इत्यादि को विद्युत आपूर्ति की जानी है, जिससे लाभान्वित होने वाले प्रखंड नाला, कुंडहित, बामनडीहा एवं फतेहपुर क्षेत्र के निवासियों को विद्युत् आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी, ये ग्रीड सब-स्टेशन आगामी 15 से 20 सालों के विद्युत् भार को वहन करने में सक्षम है। इस परियोजना के निर्माण में लगभग 82.37 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस नवनिर्मित ग्रिड को विद्युत आपूर्ति जामताड़ा एवं मधुपुर स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन से उपलब्ध कराई जाएगी। इस ग्रिड के ऊर्जान्वयन (Energy efficiency) के बाद करीब 80 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत की आपूर्ति की जा सकेगी, जिससे जामताड़ा जिला के विभिन्न क्षेत्र नाला, कुंडहित, बामनडीहा एवं फतेहपुर इत्यादि क्षेत्र के लाखों लोग प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे एवं लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जाएगी। ये ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण सरकार के 30 साल के विजन को ध्यान में रखकर कराया गया है।

 दुमका-जामताड़ा जिले को ये सौगातें...

मुख्यमंत्री ने आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार  कार्यक्रम में दुमका और जामताड़ा जिले को लगभग 875 करोड़ रुपए की सौगात दी। जहां विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन -शिलान्यास एवं दोनों जिलों के 4,77,715 लाभुकों के बीच लगभग 30697.5 लाख रुपए की परिसंपत्तियां बांटीं। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों जिलों की विभिन्न पंचायतों के लाभुकों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जामताड़ा जिले के 2,63,734 लाभुकों के बीच 710 करोड़ 57 लाख 23 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास और परिसंपत्तियों का वितरण किया। वहीं, दुमका जिले के कुल 2,13,981 लाभुकों के बीच 164 करोड़ 99 लाख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास और परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसमें जामताड़ा जिला अंतर्गत 40428.98 लाख रुपए की 275 योजनाओं का उद्घाटन -शिलान्यास और दुमका जिला अंतर्गत 95.74 लाख रुपए की 23 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। मौके पर लाभुकों के बीच 66 एकड़ भूमि का वनपट्टा भी बांटा गया।

कार्यक्रम में इन्होंने की शिरकत 

कार्यक्रम में नाला विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, राधारानी सोरेन, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, डीआईजी के अलावा दुमका एवं जामताड़ा जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

CM gave a gift of Rs 875 crore to the people of Dumka and Jamtara

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم