GA4-314340326 फुटबाल: अंश क्लब कांके ने जीता खिताब

फुटबाल: अंश क्लब कांके ने जीता खिताब

चैंपियन अंश क्लब कांके
namkom(ranchi)  अंश क्लब कांके की टीम मारंग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा फुटबाल टुर्नामेंट की चैंपियन बनी। मंगलवार को नामकुम प्रखंड के लालखटंगा नया भुसूर स्कूल मैदान में खेले गये मुकाबले में बांधगाड़ी एफसी को 2-0 से हराया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान गढ़खटंगा रांची के निर्देशक डा. सुजय रक्षित थे। विशिष्ट अतिथि खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, हहाप मुखिया नान्हे कच्छप, डुंगरी मुखिया जीता कच्छप, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, भाजपा नेता गोरखनाथ सिंह व अनिरूद्ध पांडेय थे। सात दिवसीय टुर्नामेंट का आयोजन नया भूसूर स्पोर्टिंग क्लब समिति ने किया। 

आयोजन को सफल बनाने में संयोजक रितेश उरांव की रही उल्लेखनीय भूमिका

समिति के संयोजक भाजपा नेता रितेश उरांव ने टुर्नामेंट को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाया। विजेता टीम को 221000 व उपविजेता टीम को 171000 हजार नकद पुरस्कार दिया गया। डा. रक्षित ने इस भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी। कहा कि इसी तरह से फुटबाल का विकास होता है। फुटबाल झारखंड में खेलों की आत्मा है। आयोजन समिति के संयोजक रितेश उरांव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से टुर्नामेंट सफल हो सका है। 

आयोजन को सफल बनाने में लालखटंगा मुखिया पुष्पा तिर्की, संरक्षक  संदीप मुंडा, गोविंद उरांव, सुकारा उरांव, ग्राम प्रधान राजेश टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष महादेव मुंडा, विक्रम उरांव, राजेन्द्र ठाकुर, मुन्ना  टोप्पो, अजित उरांव, रवि निकोलस एक्का, राधे आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।  फाइनल मैच देखने के लिए 20 हजारों से अधिक की संख्या में दर्शक पहुंचे। मैच शुरू होने के एक घंटा पहले की मैदान दर्शकों से खचाखच भर गया। महिला दर्शक भी काफी संख्या में मैच देखने पहुंची थी। रितेश उरांव ने बताया कि खूंटी, अनगड़ा, नामकुम, टाटीसिलवे, तुपुदाना, हटिया, रांची के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में मैच देखने दर्शक पहुंचे थे।  

बालिका वर्ग का खिताब गुमला ने जीता

बालिका वर्ग का खितबा गुमला ने जीता बालिका वर्ग के खेले गये खिताबी मुकाबले में गुमला ने एसएसपीएस खेलगांव को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया। गुमला टीम को 35 हजार व उपविजेता टीम को 25 हजार नकद पुरस्कार दिया गया। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم