angara(ranchi) सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखण्ड के एनर्जी इंजीनियरिंग विभाग के पांचवें सेमेस्टर के 28 विद्यार्थियों के एक दल ने शुक्रवार को कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग लैब में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने रनिंग लोड करंट, एसी व डीसी पावर जनरेशन, शंट मोटर स्पीड कंट्रोल, डीसी सीरीज मोटर के बारे में संस्थान के विशेषज्ञों से प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किया। संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, उप प्राचार्य प्रो रसीका नवनीत सिंह, ट्रिपल ई डिपार्टमेंट के विभगध्यक्ष डॉ बीसी साहा, डॉ नैयर मुमताज़, प्रो बीएन घोष, प्रो पीपी दास, प्रो सुजीत, अनुप्रिया, खुशबू लुगुण आदि शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों के दल के साथ मौजूद सीयूजे के सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप गुप्ता ने कहा की संस्थानों का परस्पर सहयोग विद्यार्थियों के लिये काफ़ी हितकर है। प्राचार्य डॉ रंगनाथन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों की प्रशंसा की।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.