GA4-314340326 भारथी बीएड कॉलेज में डाक टिकट प्रदर्शनी

भारथी बीएड कॉलेज में डाक टिकट प्रदर्शनी

प्रदर्शनी में लगे डाक टिकटों के बारे में जानकारी देते अधिकारी।

Mandar (Ranchi) : भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने सोमवार को भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (Bharthi group of Institutions), मांडर में डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई। कॉलेज सभागार में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन सीनियर पोस्ट मास्टर एस. गोराई, कॉलेज के सचिव नितिन पराशर, शैक्षणिक सचिव सह प्राचार्या डॉ. दीपाली पराशर और रांची जीपीओ के संदीप कुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया।  मौके पर एस गोराई ने कहा कि जो स्थान डाक सेवा को मिलना चाहिए, वह आज तक नहीं मिल सका। इसलिए, आज जरूरत इस बात की है कि डाक विभाग की सेवाओं के बारे में लोगों को बताया जाए। नितिन पराशर ने कहा कि लिखित संदेशों के सम्प्रेषण की आवश्यकता की पूर्ति के लिए शुरू की गई डाक सेवा आज कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजर रही है। इसलिए, हम सभी का दायित्व है कि इसे मुख्य धारा में वापस लाने के लिए अधिक से अधिक डाक विभाग की सेवाओं का इस्तेमाल करें। साथ ही, अभी दोस्तों, सगे संबंधियों और पड़ोसियों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। डॉ. दीपाली पराशर ने कहा कि डाक विभाग हमें संचार का सस्ता साधन उपलब्ध कराता है, बचत को प्रोत्साहन देता है, कम दर पर धन को सुरक्षित स्थान पर भेजता है। इसलिए, डाक सेवा एक व्यापक जन सेवा है। इससे पूर्व कॉलेज के डीन डॉ. उपेन्द्र उपाध्याय ने स्वागत भाषण में कहा कि हमारी डाक व्यवस्था पुरानी यादों को ताजा कर देती है, जब डाकिए कमर में घुंघरू बांध कर लोगों तक संदेशों को पहुंचाते थे। प्रदर्शिनी में डाक विभाग ने दशकों पुरानी डाक टिकटों की प्रर्दशनी लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी के जरिए कॉलेज के बीएड, डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और डी. फार्मा के स्टूडेंट्स को डाक विभाग की सेवाओं को करीब से जानने का अवसर मिला। प्रदर्शनी में कॉलेज के सभी विभागों के स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने स्टूडेंट को पुरस्कृत किया गया।

कॉलेज में हुई फिलेटली क्लब की स्थापना 

प्रदर्शनी के साथ ही कॉलेज में फिलेटली क्लब की स्थापना की गई। क्लब की संरक्षक डॉ. दीपाली पराशर, कोऑर्डिनेटर रांची जीपीओ के संदीप कुमार महतो, पदे्न अध्यक्ष निहारिका श्रीवास्तव, डाॅ. मधु रंजन, सुनील कुमार चौधरी, अध्यक्ष बीएड के छात्र मोहित कुमार चुने गए। 

 

Philatelic exhibition at Bharathi B-ed College

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم