GA4-314340326 घासी समाज युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष बने संदीप टाइगर नायक

घासी समाज युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष बने संदीप टाइगर नायक

 

(ranchi) घासी (नायक)समाज युवा कल्याण समिति झारखंड का रविवार को गठन किया गया। नामकुम गढ़खटंगा स्थित मुकेश नायक सभागार में समिति की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष संदीप टाइगर नायक, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार नायक, सचिव कुसमन नायक, उपसचिव दशरथ राम घासी, सह सचिव लोधा नायक, कोषाध्यक्ष संजय नायक, संगठन सचिव संजय नायक 2, प्रवक्ता अजय कुमार नायक, संयोजक रामप्रवेश नायक, आईटी सेल राजकुमार महुवा, सह आईटी सेल शक्ति नायक, सोशल मीडिया अनिल नायक व बबलू नायक, मुख्य संरक्षक राजू नायक टाटीसिलवे,  योगेंद्र नायक खूंटी वासुदेव नायक को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में अशोक घासी, कैलाश घासी, दीपक कुमार घासी, महेश नायक, मुकुल नायक को रखा गया। 

घासी समाज को स्वालंबी करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर हो फोकस: अध्यक्ष

संदीप टाइगर नायक ने कहा कि घासी समाज के को स्वालंबी बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार पर फोकस करने की जरूरत है। कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा की सबसे पहले हमारे समाज का रजिस्ट्रेशन व बैंक खाता समाज के नाम पर खुले। प्रतिमाह इसमें समाज के लोग अंशदान करें। सचिव खुसमन नायक ने कहा की जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी, पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी को विस्तार करते हुए हमारे समाज का विकास पर सबसे पहले काम करना होगा।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم