GA4-314340326 Silli : सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी पुलिस की चौकसी

Silli : सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी पुलिस की चौकसी

बैठक में शामिल सिल्ली डीएसपी रणधीर सिंह व अन्य।

Silli (Anup): झारखंड पुलिस विधानसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए कमर कस चुकी है। सिल्ली के वन विश्राम गृह में शनिवार को इंटर स्टेट पुलिस कोऑर्डिनेशन मीटिंग हुई। इस मीटिंग में सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही आपसी समन्वय बनाकर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही अंतरराज्यीय और अंतरजिला आपराधिक गिरोहों, जेल से छूटे अपराधियों, नक्सलियों, अंतरराज्यीय सीमा पर अवैध कारोबार करने वालों की सूची आपस में शेयर करने का निर्णय लिया गया। 

अपराधियों व अफवाह फैलानेवालों से कड़ाई से निबटेगी पुलिस: डीएसपी 

 सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह ने कहा कि आपराधिक गिरोहों और अपराधियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार और विधानसभा चुनाव में अफवाह फैलानेवालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस संदेहास्पद लोगों की सूची बना ली और उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। बैठक में झालदा डीएसपी गौरव घोष, बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह, रामगढ़ डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, गोला के पुलिस इंस्पेक्टर पंकज कुमार, अनगड़ा के पुलिस इंस्पेक्टर हांसे उरांव, सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, मुरी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, सोनाहातू थाना प्रभारी चन्दन कुमार, बारलांगा थाना प्रभारी एवं तुलिन प्रभारी तपन गोराई आदि मौजूद थे। 

नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक और फॉलो करें

Silli: Police vigilance increased in border areas

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم