angara(ranchi) दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोसेफ के हैट्रिक गोल की बदौलत हेहल स्पोटिंग रांची की सेमीफाइनल में पहुंची। हेहल ने एकतरफा मुकाबले में केपीएल जूनियर को 5-0 से रौंद दिया। अपने स्पीड, स्कील, सटीक पास व गजब की शूटिंग पावर की बदौलत जोसेफ पूरे मैच में छाये रहे। दर्शकों का भी भरपूर सपोट जोसेफ को मिला। हालाकि टुर्नामेंट का सबसे तेज गोल रोहित ने अपनी टीम के लिए दूसरे मिनट में ही दागा। इसके बाद जोसेफ का जादू शुरू हुआ। जोसेफ ने 7वें, 12वें व 40वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। रोहित ने 57वें मिनट ने अपना दूसरा गोल दागा। जादुई खेल दिखाने के कारण जोसेफ को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो व विशिष्ट अतिथि आजसू नेता वीरेन्द्र सिंह भोगता ने प्रदान की।
|
|
दूसरे मैच में टाटीसिलवे एफसी ने टाइगर जयराम स्पोटिंग को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचनेवाली चौथी टीम बनी। टाटीसिलवे की ओर से घाना के खिलाड़ी इदरिश ने 14वें व तौहीद अहमद ने 60वें मिनट में गोल दागा। पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन करनेवाले सूरज उरांव को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार गेतलसूद मुखिया शांति मुंडा व बीसा मुखिया मंजोती देवी ने प्रदान किया। 28 सितंबर को पहला सेमीफाइनल मैच टाटीसिलवे एफसी व इरबा तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच हेहल स्पोटिंग व सुपर किंग्स अनगड़ा के बीच खेला जाएगा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.