GA4-314340326 जिला स्तरीय सुकोकाई कराटे प्रतियोगिता के सफल बच्चों को किया गया पुरस्कृत

जिला स्तरीय सुकोकाई कराटे प्रतियोगिता के सफल बच्चों को किया गया पुरस्कृत

angara(ranchi) आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा में शुक्रवार को द्वितीय रांची जिला स्तरीय सुकोकाई कराटे चैंपियनशिप संपन्न हो गया। इसका उदघाटन प्रधानाध्यापक नरेन्द्रनाथ महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि आरटीसी स्कूल के चेयरमैन रामटहल चौधरी, विशिष्ट अतिथि निदेशक डा. रुद्र नारायण महतो, आरटीसी फुरहूरा टोली केदाल के प्राचार्य सुरेश प्रसाद, आरटीसी इंटर कालेज बूटी के प्राचार्य विकास कुमार और मनोरंजन चौधरी ने सफल हुए 85 बच्चों को पुरस्कृत किया। सभी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। किशोर कुमार महतो कुमिते में गोल्ड, गौतम महतो सिल्वर, हिमांशु कुमार काता में सिल्वर, योषिका टोपो सिल्वर, जूनियर वर्ग में अर्चना कुजूर कुमिते में गोल्ड, करण मुंडा को सिल्वर दिया गया। 
रामटहल चौधरी ने कहा कि आज के समय में सभी छात्र छात्राओं को कराटे की प्रशिक्षण लेना चाहिए जिससे वे अपना आत्मरक्षा भी कर सके साथ ही साथ अपने जीवन मे सफलता भी प्राप्त कर सके। डा. रुद्र नारायण महतो ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से अनुशासन के साथ बच्चों का आत्मबल बढ़ता है। प्राचार्य नरेंद्र नाथ महतो ने कहा इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों के बीच छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। कराटे चैंपियनशिप के मुख्य निर्णायक सेसाई विमल दीप लाल एव सेसाई महादेव गोप थे। सहयोगी जज एवं रेफरी नकुल कुमार यादव, विक्रम कुमार नायक, प्रियंका कुमारी, पायल कुमारी, सूरज कुमार, जयाश्री सेन, विमल कुमार, डोली कुमारी महतो थे।  फोटो..

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم