GA4-314340326 महुआबेड़ा-पुटादाग नाला में उच्च्स्तरीय पुल निर्माण की सुदेश महतो ने रखी आधारशिला

महुआबेड़ा-पुटादाग नाला में उच्च्स्तरीय पुल निर्माण की सुदेश महतो ने रखी आधारशिला

angara(ranchi)  सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने सोमवार को सुरसू पंचायत के महुआबेड़ा-पुटादाग नाला में 4 करोड़ रूपये की लागत से बननेवाले उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया। ग्रामीण विकास विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के तहत इस पुल निर्माण किया जा रहा है। मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही 100 वें उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया जाएगा। जहां 50 वर्षों तक एक पुल के लिए राजनीति किया जाता रहा वहीं आज क्षेत्र में 97 उच्च स्तरीय पुल बनकर तैयार है।  साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। 
इससे पूर्व सुदेश महतो ने प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल जोन्हा में 1.43 करोड़ रूपये की लागत से बननेवाले 12 अतिरिक्त कमरे व टाटी हाई स्कूल में शेड व चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इधर प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल जोन्हा में बननेवाले 12 कमरे के संबंध में ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है, ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की अपनी जमीन नहीं है, जमीन गौतम विद्यापीठ नामक संस्था के नाम रजिस्टर्ड है। मौके मुखिया विजय उरांव, सुमित्रा देवी, पंसस दिलीप बेदिया, मो. रिजवान, सीताराम साहू, मो. इरफान, श्याम सुंदर बेदिया, विक्रम ठाकुर, शंभु साहू, अमर सिंह मुंडा, शंकर बेदिया, गणेश बेदिया, दीनदयाल बेदिया, घासनी देवी, विरेंद्र सिंह मुंडा, धर्मदेव रजवार, सोमरा बेदिया, सुखनंदन बेदिया, मोतीराम कुम्हार सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم