GA4-314340326 बीसीजी का टीका ले व टीबी रोग से रहे मुक्त

बीसीजी का टीका ले व टीबी रोग से रहे मुक्त

 

angara(ranchi) व्यस्क बीसीजी टीकाकरण का शुभारंभ सोमवार को अनगड़ा सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शशि प्रभा ने किया। डा. प्रभा ने टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। कहा कि टीबी रोग से बचाव के लिए वर्ष 18 से 60 उम्र के लिए यह टीकाकरण है। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित व कारगर है। शुगर के रोगी, टीबी के पूर्व रोगी, नशापान करनेवालों को यह टीका जरूर लेना चाहिए। भविष्य में यह टीका टीबी की रोकथाम में कारगर साबित होगा। बीपीएम शैलेश कुमार ने पहला बीसीजी का डोज लेकर अन्य को प्रेरित किया। कुल 9 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में बीपीएम शैलेश कुमार, अजस कांशी, अजय, रानीबाला, संगीता, अनिल, शिवानी, प्रीति, कामेश्वर सांगा व अन्य स्वास्थकर्मी उपस्थित थे। 

आंगनबाड़ी केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मिलेगा बीसीजी का टीका

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. शशिप्रभा ने बताया कि बीसीजी का टीका रविवार, गुरूवार व शनिवार को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों व शेष दिन सीएचसी के अलावा सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध है। लोगों की सहमति के बाद ही टीका दिया जाएगा। गर्भवती माताएं व स्तनपान कराने वाली माताएं, टीबी के वर्तमान रोगी, एचआईवी व कैंसर रोगी, प्रतिरक्षा दमनकारी दवाएं लेनेवाले रोगी, गंभीर बीमारी व बीमार, इंजेक्शन से नशीली दवा लेने वालों को यह टीका नही दिया जाएगा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم