angara(ranchi) मोबाइल एग्रीकल्चरल स्कूल एंड सर्विसेस (मास) संस्थान लालगढ़ में गुरूवार को हेल्थ कैंप लगाया गया। लायंस क्लब(लाइफ) रांची के सौजन्य से कैंप लगाया गया। हेल्थ कैंप लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन एलएन आरती की देखरेख में हुआ। इसमें रोगियों की स्वास्थ्य जांच प्रसिद्ध जेनरल फिजिशियन डा. केसी लाल, डेंटिस्ट डा. आशीष भगत, डा. विकास व डा. अमन श्रीवास्तव ने की। कुल 323 रोगियों का जांच कर इनके बीच निशुल्क दवा का वितरण किया गया। काफी संख्या में आसपास के गांव से रोगी शामिल हुए। डा. केसी लाल ने कहा कि इस कैंप में शामिल हुए रोगियों का मेरे क्लीनिक में मामूली शुल्क पर इलाज व डाइगनोसिस किया जाएगा। जरूरतमंदों का निशुल्क इलाज होगा। कैंप के आयोजक मास के सचिव डा. विजय भरत ने बताया कि हमारी संस्थान अब कृषि विकास के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व स्कील डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी काम कर रही है। हेल्थ कैंप के आयोजन से आसपास के जरूरतमंद रोगियों को काफी मदद मिली है। आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के मदन कुमार, अर्जुन महतो, जोगिंदर कुमार, प्रकाश उरांव, अंबुज बेदिया आदि का योगदान रहा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.