GA4-314340326 हुंडरू फाल में डूबे बंगाल के छात्र का शव दूसरे दिन निकाला

हुंडरू फाल में डूबे बंगाल के छात्र का शव दूसरे दिन निकाला

angara(ranchi)  हुंडरू फाल में मंगलवार को नहाने के दौरान डूब गए बंगाल के छात्र अनिमेष दास(18 वर्ष) का शव बुधवार को करीब चार घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद बाहर निकाला गया। सिकिदिरी थाना की पुलिस व पर्यटनकर्मी बालेश्वर बेदिया, रंजन बेदिया, बुधराम बेदिया, विष्णु कुमार बेदिया, सोनू बेदिया व महेशवर बेदिया ने साहस का परिचय देते हुए शव को खोह से रस्सी के सहारे पानी से बाहर निकाला गया। पानी में अधिक देर तक रहने के कारण शव फुल गया था। सिकिदिरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। सूचना पर मृतक के पिता खोखन चंद्र दास और मामा  बुधवार को सुबह हुंडरू फॉल पहुंच गए थे। मालूम हो कि मंगलवार को अनिमेष दास मेदनीपुर जिला के आइडियल कोचिंग संस्थान सबंग के टूर में अपने शिक्षकों साथ हुंडरू फॉल घूमने आया था। नहाने के दौरान वह डेंजर जोन में पानी के तेज बहाव में बहकर चटटानों के बीच एक खोह में फंस गया था। मंगलवार को शव को बाहर नहीं निकाला जा सका था। बुधवार को तिरपाल और बांस के सहारे उपयोग कर पानी के दिशा को डायवर्ट किया गया इसके बाद शव को निकालना सम्भव हुआ।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم