GA4-314340326 सिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा नेताओं पर किया चुनावी हमला

सिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा नेताओं पर किया चुनावी हमला

angara(ranchi)  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सिल्ली के रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. कहा दूसरा चरण का पहला जनसभा है भाई अमित महतो क्रमांक संख्या 2 चुनाव चिन्ह तीर छाप में इतना बटन दबाए की इसकी गूंज पुरे झारखण्ड में सुनाई पड़े। मौके पर उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार भी किया और कहा कि भाजपा नेताओं में सांप से भी ज्यादा जहर भरा हुआ है. गुजराती वाले व्यापारियों का फौज है और उनका दोस्त है सिल्ली के विधायक है. ये लोग महंगाई बढ़ाते है और हम महंगाई की मार से बचना चाहते है। व्यापारियों का अरबों रूपये माफ का पैसा है लेकिन किसानों गरीबों के लिए  1 रूपये नही. यह लोग बेटी रोटी और माटी की केवल बात करता है और हेमंत सोरेन जो बोलता है वो करता है हमने मैया योजना लाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है कानून बना दिया है 1000 से बढ़कर दिसम्बर माह से 2500 मिलने लगेगा. बिजली 24 घंटा बिजली रहेगा और बिल कभी नहीं आएगा। उन्होंने कहा हम लोगों को आर्थिक बोझ से निजात दिलाना चाहते हैं आने वाले 5 सालों में झारखंड की महिलाएं पूरी तरह आत्मनिर्भर पर होगी सरकार प्रत्येक महिला को एक साल में 1 लाख देगी। भाजपा नेताओं पर जमकर भड़ास , कहा झारखंड के लोग बटेगा नहीं कूटेगाइस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा के नेताओं पर जमकर भड़ास भी निकाली. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं में सांप से भी अधिक जहर भरा हुआ है.पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार तमाम प्रकार के षड्यंत्र कर सरकार को गिरने के लिए लगातार प्रयास करती रही, झूठे आरोप में फंसाकर हमें जेल भी भेजा पर हम झुके नही. भाजपा वाले लोगों को बांटना चाहते हैं.लेकिन हम तो कहते हैं झारखंड के लोग बटेगा नहीं कूटेगा. उन्होंने गुजरात के बिलकिस बानो मामले का भी उल्लेख किया और कहा कि आरोपियों को पैरोल पर छोड़ा जाता चुनाव प्रचार के लिए.सीएम सोरेन ने कहा असम का मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने सरकार गिराने का सुपारी ले रखी है लेकिन उनको 23 तारीख को वापस असम भेज देंगें। मंच पर भावुक दिखें हेमंत व अमित हेमंत व अमित महतो ने कहा हेमंत भैया माफ कर दीजिए हमने 3 साल आपके लिए बहुत बुरा भला कहा लेकिन आप तो मेरे लिए भगवान तुल्य निकलें जीवन भर आपके साथ रहूंगा, ये वही जगह है जहां हम पर जानलेवा हमला हुआ था. वही सीएम सोरेन ने कहा बड़ा भाई होता ही है छोड़ा भाई का गलती माफ कर देने के लिए, उन्होंने कहा अमित महतो मेरा नाक कान और आँख है इन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताए।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم