GA4-314340326 लाइटिंग व केपिंग सेरेमनी में 110 नर्सो ने ली आजीवन मानव सेवा का संकल्प

लाइटिंग व केपिंग सेरेमनी में 110 नर्सो ने ली आजीवन मानव सेवा का संकल्प

angara(ranchi)  कुलप्रकाश मेमोरियल नर्सिंग कालेज अनगड़ा में शनिवार को लाइटिंग सह कैपिंग सेरेमनी सह क्रिसमस गैदरिंग सह फ्रेशर्स वेलकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2023 बैच के जीएनएम के 40, बीएससी नर्सिंग के 60 व एएनएम के 10 प्रशिक्षुओं का लाइटिंग एंड कैपिंग सेरमनी किया गया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि जेएनआरसी के पूर्व रजिस्ट्रार लखीया लकड़ा व कालेज के संस्थापक सह झारखंड निजी नर्सिंग कालेज एसोसिएशन के सचिव कुलदीप सिंह ने की। सभी प्रशिक्षुओं ने कैंडल जलाकर आजीवन मानव सेवा का संकल्प लिया। लखीया लकड़ा ने कहा कि नर्स के लिए मरीजों की सेवा की एकमात्र संकल्प है। पूरी इमानदारी से मरीजों की सेवा करें। विश्व की पूरा स्वास्थ्य सिस्टम नर्सो पर टिका हुआ है। हाल के समय में नर्सिंग का क्रेज बढ़ा है। इस मौके पर क्रिसमस गैदरिंग का भी आयोजन हुआ। प्रशुक्ष नर्सो के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक व हेल्थ संदेश प्रस्तुत किया गया। विभिन्न स्पोर्टस इवेंट के विजेता को पुरस्कृत किया गया। निदेशक पूजा सिंह, डॉ आरके उपाध्याय, डॉ फैज मुजफ्फर, डॉ अखिलेश सिंह, पीएन सिंह, विनोद राणा, पूर्व मुखिया मधुसूदन मुण्डा, जावेद खान, आरिफ हुसैन, रामलखन, मो आलम, धर्मेन्द्र कुमार, विकास राज, सज्जाद हुसैन, उदय प्रताप, शिशिर भगत सहित अन्य उपस्थित थे। 
अपने अंदर नेतृत्व गुणों का भी विकास करे नर्स: कुलदीप सिंह
कुलदीप सिंह
कालेज के संस्थापक कुलदीप सिंह ने कहा कि मेडिकल सेवा की बेकबोन नर्स है। नर्सिंग के बगैर मेडिकल सेवा की कल्पना नही की जा सकती। नर्सो को नेतृत्व गुणों का भी विकास करना होगा। नर्सो का एकमात्र उददेश्य रोगियों का हरसंभव जीवन बचाने की होनी चाहिए। कुलदीप मेमोरियल नर्सिंग कालेज अपने सामाजिक दायित्व को भी निभा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी प्रशिक्षु को संस्थान अपने स्तर से शिक्षा पूरी करने में लगातार मदद कर रही है। झारखंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में निजी नर्सिंग कालेज भी अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। सरकार को निजी कालेज को और प्रोत्साहित करने की जरूरत है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم