angara(ranchi) 11वां सदभावना चैंपियन ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट का उदघाटन 21 दिसंबर से सिकिदिरी फुटबाल मैदान में हो रहा है। इसका आयोजन स्वर्णरेखा फुटबाल क्लब सिकिदिरी कर रही है। उदघाटन मैच अपराहन एक बजे से लिटिल स्टार हुलहुंडू व जेएसएसवीएस होगा। टुर्नामेंट का मुख्य संरक्षक कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा को बनाया गया है। कांके पूर्वी के जिला परिषद सदस्य व आजसू पार्टी के रांची जिलाध्यक्ष संजय कुमार महतो टुर्नामेंट का उदघाटन करेंगे। आयोजन समिति के सचिव प्रकाश यादव ने बताया कि इस बार टुर्नामेंट का प्राइजमनी बढ़ा दिया गया है। चैंपियन टीम को ढाई लाख रूपया, उपविजेता को डेढ़ लाख रूपया व तीसरे-चौथे स्थान की टीमों को पचीस-पचीस हजार रूपया नकद प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्लेयर आफ टुर्नामेंट को एक स्मार्ट टीवी दी जाएगी। आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। फाइनल मैच 29 दिसंबर को खेला जाएगा। प्रतिदिन दो मैच होगा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.