angara(ranchi) आतिश स्पोटिंग तुरूप व राजा स्पोट्स बरियातू सदभावना चैंपियन ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। गुरूवार को सिकिदिरी मैदान में खेले गये मैच में आतिश स्पोटिंग ने संत जोन्स रांची को बेहद रोमांचक मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में 3-0 से हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ लगातार हमला किया। आतिश स्पोटिंग के गोलची अमन मुंडा ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। निर्धारित समय के खेल में अमन मुंडा ने संत जोन्स टीम के तीन निश्चित गोल आक्रमण को विफल किया। इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में फर्स्ट तीन बचाव कर टीम को 3-0 की जीत दिला दी। अमन मुंडा को मैन आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि कर्मचारी संघ झारखंड के महासचिव साहेबराम भोगता व चाडू पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार महतो ने प्रदान किया। दूसरे मैच में राजा स्पोर्टस बरियातू ने लिटिल स्टार हुंलहुंडू को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। निर्धारित समय तक मुकाबला गोलरहित रहा। विजेता टीम के गोलची शाहरूख खान को मैन आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि समाजसेवी अजय महतो व दिनेश महतो ने प्रदान किया। इस अवसर पर राजेश पाहन, प्रकाश यादव, फारूक खान, अनिल ठाकुर, अजय भोगता आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.