angara(ranchi) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा उषा मार्टिन विवि अनगड़ा के अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में आंध्र प्रदेश ने एकतरफा मुकाबले में दिल्ली की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ल्ी की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से तेजस्वी दाहिया ने 48(63गेंद) रन व कुश नागपाल ने 40(79गेंद) रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। आंध्रप्रदेश के केएस राजू ने 4 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी आंध्रप्रदेश की टीम ने 31 ओवर में 3 विकेट खोकर 169 को स्कोर बनाकर मैच जीत लिया। आंध्रप्रदेश की ओर से विकेटकीपर के रेवंथ रेड्डी ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकी कप्तान एम. हेमंत रेड्डी ने 46 रन बनाये। 17 दिसंबर को केरल बनाम नागालेंड का मैच खेला जाएगा। मैच का निरीक्षण करने टुर्नामेंट सचिव देवाशिष चक्रवर्ती, मनोज कुमार, विजय अग्रवाल पहुंचे। साथ में उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी के समन्वयक विनय सिंह व प्रेम प्रकाश शर्मा थे। टीम ने विवि के हरे-भरे उत्कृष्ट क्रिकेट मैदान देख काफी प्रभावित हुए। मैदान की तैयारी, पिच का निर्माण, दर्शकों व खिलाड़ियों की दी जानेवाली सुविधाएं, मीडिया सेंटर सहित अन्य संरचना का निरीक्षण किया। देवाशिष चक्रवती ने कहा की भविष्य में यहां पर इंटरनेशनल मैच भी कराया जा सकता है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.