angara(ranchi) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा उषा मार्टिन विवि अनगड़ा के अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में गुरूवार को आंध्रप्रदेश ने केरल को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच का प्रमुख आर्कषण रहा आंध्रप्रदेश के एम हेमनाथ रेडडी का आलराउंड प्रदर्शन। पहले गेंदबाजी करते हुए हेमनाथ ने 19 रन देकर नागालैंड का 5 विकेट चटकाया। वही ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंद पर शानदार 51 रन बनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नागालैंड की टीम 46.2 ओवर में 159 रन पर आलआउट हो गई। हेमनाथ रेडडी की गेंदबाजी के आगे नागालैंड की टीम बेवश दिखी। जे साकेत राम व एम सुशांत नायडू ने दो दो विकेट लिया। नागालैंड की तरफ से विशाल साहम ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी आंध्रप्रदेश ने 32.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीएसपी तेजा ने 116 गेंद पर 89 रनों की शानदार अविजित पारी खेली। इसके अलावा हेमनाथ रेडडी ने 51 रनों की ओपनिंग पारी खेली। 21 दिसंबर को हरियाणा व केरल के बीच मुकाबला होगा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.