![]() |
स्कूल के वार्षिकोत्सव में चेयरमैन डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा व अन्य अतिथि। |
Giridih (Jharkhand): सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल (Saluja Gold International school) में शनिवार को वार्षिकोत्सव सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, गेस्ट ऑफ़ ऑनर जिला न्यायाधीश यशवंत प्रकाश, स्कूल के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सालूजा, निदेशक रमणप्रीत कौर सलूजा, रोटेरियन प्रमोद अग्रवाल व प्रिंसिपल ममता शर्मा ने संयुक्त रूप से स्कूल का ध्वज फहरा कर किया। इस बार वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का मैस्कॉट 'जूनो द राइनो' था, जो अखंडता, हिम्मत और सहस का प्रतीक है। |
खेलकूद से सद्भाव और सहयोग बढ़ता है
अपने संबोधन में श्री जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि खेलकूद आपसी सद्भाव और सहयोग को बढ़ावा देता है। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है। प्रिंसिपल श्रीमती शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है। कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक खेलों का आयोजन हुआ। विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा के हाथों मेडल और सम्मान पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। मंच संचालन शिक्षिका चंद्रमल्लिका घोष चौधरी और सुबोनबो सरकार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में स्कॉलर बीएड कॉलेज की एचओडी हरदीप कौर, AIMS देवघर के डॉ. दीपक कुमार, प्राचार्य दिवाकर तिवारी, गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के डॉ. विकास लाल, सिटी हॉस्पिटल के डॉ. समीर राज चौधरी व मदन लाल विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।
क्लिक करके नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ें, खबरों से अपडेट रहें
Annual function and sports event in Saluja Gold International School
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.