जानिए मंदिर प्रशासन से क्यों यह मांग कर रहे दुर्लभ मिश्रा
Deoghar (Jharkhand): बाबा मंदिर (Baba mandir) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री दुर्लभ मिश्र ने एक जनवरी को प्रशासन से अरघा लगाने का सुझाव दिया है। मिश्रा ने कहा कि अभी पौष माह चल रहा है। इसे खरमास भी कहा जाता है। इस माह की विशेष कोई धार्मिक महत्ता नहीं है। फिर भी पिछले एक सप्ताह से बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है। प्रशासन की ओर से शीघ्र दर्शनम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसमें अभी 300 रुपए का कूपन लेकर लोग दर्शन कर सकते हैं। लेकिन शीघ्र दर्शनम में भी 5 से 6 घंटे का समय लग रहा है। नाम सिर्फ शीघ्र दर्शनम, लेकिन दर्शन में घंटों लग रहा है। वहीं एक जनवरी को प्रशासन ने शीघ्र दर्शन का रेट बढ़ा कर 600 रुपए कर दिया है। लेकिन जिस तरह भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पहली जनवरी को मंदिर में अगर अरघा नहीं लगाया गया तो लोगों को काफी परेशानी होगी। अभी सामान्य दिन में भक्तों को निःशुल्क दर्शन में 7 से 8 घंटे का समय लग रहा है और पहली जनवरी की भीड़ में क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इसलिए डीसी से मांग है कि पहली जनवरी को भक्तों के सुलझ जलार्पण के लिए बाबा मंदिर में अरघा सिस्टम लागू किया जाए।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.