GA4-314340326 डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में भूमि सपोर्टिंग क्लब विजयी

डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में भूमि सपोर्टिंग क्लब विजयी

 अमित महतो बोले- खेलों में हार-जीत लगी रहती है, अनुशासित खिलाड़ी हर हार से सबक लेकर जीत की ओर बढ़ता है 

विजयी टीम को पुरस्कृत करते विधायक अमित महतो।

Silli / Anup Mahto: खेलों में हार-जीत लगी रहती है। अनुशासित खिलाड़ी हर हार से सबक लेकर जीत की ओर आगे बढ़ता है। खेल में जीतना या हारना महत्वपूर्ण तो है, लेकिन उससे भी विशेष बात यह है कि खेल को कितने अनुशासन के साथ खेला गया। महानगरों की प्रतिभाएं मात्र दो प्रतिशत हैं,  बाकी जिन्होंने भी विशेष उपलब्धि हासिल की है, वो ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं हैं। ये बातें विधायक अमित महतो ने कहीं। वे गुरुवार को मिलन फुटबॉल क्लब लोटा द्वारा आयोजित डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने व उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास करता हूं। सिल्ली की जनता ने जिस उम्मीदों से मुझे चुनी है, उन्हें मैं एक-एक करके पूरा करने का काम कर रहा हूं। 

विजेता व उपविजेता टीम पुरस्कृत 

भूमि स्पोर्टिंग क्लब तुलीन और अरविंद ब्रदर्स एफसी लोटा हेरलाबेड़ा के बीच खेला गया फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। भूमि स्पोर्टिंग क्लब ने हेरलाबेड़ा को हराया। मुख्य अतिथि विधायक अमित महतो ने विजेता टीम को खस्सी व कप देकर पुरस्कृत किया। वहीं, उप विजेता टीम को जिप सदस्य लक्ष्मी कुमारी व झामुमो के वरिष्ठ नेता अमित सिंह मुंडा उर्फ गाड़ाम खस्सी और कप देकर पुरस्कृत  किया। इसके अलावा बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट खिलाड़ी एवं मैन ऑफ द सीरीज व कप्तान को विशिष्ट अतिथियों ने नकद राशि देखकर पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन मिलन फुटबॉल क्लब के संरक्षक सह झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष राधिका महतो और मिथुनचंद्र महतो ने संयुक्त रूप से किया।

आयोजन में इनका रहा योगदान 

 आयोजन को सफल बनाने मे भगीरथ महतो प्रवीण महतो  दशरथ महतो, रामपदो महतो, हरिदास मुंडा, प्रथम चंद्र  अलावे शंकर, मनोहर, मजेन महतो, दिलीप कुमार महतो, उपेंद्र मेघनाथ महतो, भीम महतो, राजेंद्र महतो, राजेन महतो, पवन महतो, रामरतन महतो, नागेश्वर महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर कांग्रेस पार्टी सिल्ली प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो झामुमो के रंजीत महतो नकुल महतो परमानंद महतो विक्रम महतो फलहरी महतो अजय महतो किसलय महतो डॉ विवेक समेत बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी मौजूद थे।

सुनिए क्या कह रहे विधायक ....


क्लिक करके नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ें, खबरों से अपडेट रहें


Bhumi Supporting Club victorious in thrilling match of Double Khassi Football Tournament

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم