GA4-314340326 Chanho : घायल युवक ने दम तोड़ा, कैसे चोट लगी जांच में जुटी पुलिस

Chanho : घायल युवक ने दम तोड़ा, कैसे चोट लगी जांच में जुटी पुलिस

मृतक बबलू उरांव।

Chanho (Ranchi): बिजूपाड़ा-बरहे रोड पर चान्हो थानाक्षेत्र के टांगर प्रोजेक्ट हाई स्कूल के निकट सड़क किनारे घायलावस्था में मिले युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते हो गई है। मृत युवक की पहचान मांडर थानाक्षेत्र के कैम्बो निवासी 22 वर्षीय बबलू उरांव, पिता सोमरा के रूप में की गई है। रविवार शाम करीब 7 बजे उक्त युवक को एक ट्रैक्टर के निकट घायलावस्था में पाया गया था, जिसके बाद  वहां से गुजर रहे उनके गांव के कुछ लोग उन्हें मांडर रेफरल अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। मृतक के गले और पैर में गहरे चोट के निशान है। उसकी मौत दुर्घटना या अन्य किसी कारण से हुई है, पुलिस इस बात का पता लगा रही है। जानकारी के अनुसार पेशे से ट्रैक्टर चालक बबलू उरांव गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था और रविवार शाम को खाली ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था। इधर सूचना मिलने पर वहां पहुंची चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Chanho: Injured youth dies, police investigating how he got injured


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم