GA4-314340326 Deoghar : सारवां के घोरपरास-सुड़ियाडीह जंगल में छापेमारी, दस साइबर अपराधी गिरफ्तार

Deoghar : सारवां के घोरपरास-सुड़ियाडीह जंगल में छापेमारी, दस साइबर अपराधी गिरफ्तार

* 14 मोबाइल, 22 सिम कार्ड और तीन एटीएम बरामद 

*जब्त मोबाइल नंबरों पर प्रतिबिंब एप पर शिकायत दर्ज 

Deoghar (Jharkhand): साइबर थाने की पुलिस ने सारवां के सुड़ियाडीह और घोरपरास जंगल में छापेमारी कर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाला 14 मोबाइल, 22 सिम कार्ड और तीन एटीएम बरामद हुआ है। एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को गुप्त सूचना मिली थी कि सुड़ियाडीह से एक किमी पीछे और घोरपरास जंगल में साइबर अपराधियों का अड्डा है। यहां से पूरे देश में साइबर ठगी की जा रही है। इस सूचना पर एसपी ने टीम बनाकर छापेमारी को भेजा, जहां से सभी आरोपी गिरफ्तार हुए। ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक, कस्टमर केयर सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते थे। 

ऐसे करते थे ठगी

बरामद मोबाइल और सिम की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन-पे यूजर को कैश बैक का झांसा देकर ठगी करते थे। साथ ही पीएम किसान योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर उनसे भी आॅनलाइन ठगी करते थे। लाभुक किसानों को ठग लिंक भेजते थे, जिसके क्लिक करते ही खाते से सारी राशि दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर हो जाती थी। इसके अलावा एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसा में लेते थे और एयरटेल थैंक्स एप के जरिए एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर  उपभोक्ताओं के सहायता के नाम पर उनसे गोपनीय जानकारी लेकर ठगी करते थे। बरामद छह मोबाइल नंबरों पर प्रतिबिंब एप पर शिकायत दर्ज पाया गया। वहीं चार मोबाइल और आईएमईआई नंबर पर जेएमअआईएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज पाया गया।

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, दारोगा अजय कुमार, सारवां थानेदार संदीप कुमार भागत व पुलिस बल शामिल थे।

ये हुए गिरफ्तार

1. पलटन दास : कुण्डा, सारवां

2. सुनील दास : नवीबख्स रोड, भेड़वा, मधुपुर

3. अनिल दास : डुमरतर, करौं 

4. अमिर अंसारी : पथरघटिया, पालोजोरी

5. नवीन कुमार : बरदेही, पथरड्डा 

6. अमन तुरी : लोढ़िया, रिखिया (वर्तमान घाटघर)

7. सुमन सौरभ महरा : रानीबांध, सारठ

8. इजहार अंसारी : मंझलाडीह, पथरड्डा

9. अख्तर अंसारी :  मंझलाडीह, पथरड्डा

10. अरविंद मंडल : ढीबा, पथरड्डा

क्या-क्या बरामद हुआ

मोबाइल : 14, सिम कार्ड : 22, एटीएम : 03

क्लिक करके नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ें, खबरों से अपडेट रहें


Deoghar: Raid in Ghorparas-Sudiadih forest of Sarawan, ten cyber criminals arrested



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم