![]() |
इसी घर में हुई चोरी की घटना। |
Deoghar (Jharkhand): शहर के बावनबीघा मोहल्ले में गीता चौरसिया के घर में रविवार की देर रात हो गई। गृहस्वामी परिजनों के साथ इलाज करने के लिए बेंगलुरु गए हुए हैं। घर में कोई नहीं है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस गृहस्वामी के मोबाइल में है। जिससे वे समय-समय पर अपने घर की निगरानी कर रहे थे। रविवार रात को जैसे ही वे अपने मोबाइल पर घर में लगे सीसीटीवी का एक्सेस ऑन किए, तो देखे घर में में चोर घुसे हुए हैं। उन्होंने तुरंत अपने एक रिश्तेदार को मौके पर भेजा, तो बदमाशों ने उन पर गोलीबारी की। जिसमें उक्त रिश्तेदार बाल-बाल बच गए। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
क्या है मामला
पड़ोसी आदित्य कुमार ने बताया कि यह घर उनके मामा का है और सभी लोग इलाज के लिए बेंगलुरु गए हैं। सूने घर को देख बदमाशों ने देर रात्रि घर में घुसकर लूटपाट किया, जिसे ऑनलाइन घर की गृहणी ने बेंगलुरु से देखा। इसके बाद घटना की सूचना मोहल्लेवासी को दी। मोहल्लेवासी तुरंत घर में जब पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला तोड़ कर बदमाश घर के अंदर प्रवेश कर गए हैं। हो-हल्ला करने के बाद बदमाश घर से बाहर निकल कर भागने लगे। इस दौरान उनके कई सामान भी रास्ते में गिर गए। उसी वक्त पेट्रोलिंग कर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पड़ोसी ने बताया कि जब वह बदमाशों को भगाने के लिए पहुंचे तो इस दौरान एक ने उनपर गोली भी चला दी। हालांकि, गोली लगी नहीं। घरवाले के नहीं रहने से कितने सामानों की लूट हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है। घर के भीतर रखे अलमारी, बक्सा को तोड़कर बदमाशों ने सारी कीमती सामान चोरी कर लिया।
Deoghar: The homeowner saw the thief entering the house on his mobile in Bengaluru, sent the information to a relative and then he fired the shot
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.