GA4-314340326 हाईकोर्ट की रोक के बावजूद गिरिडीह में टोल वसूलना जारी, टोलकर्मियों ने पत्रकार से की मारपीट

हाईकोर्ट की रोक के बावजूद गिरिडीह में टोल वसूलना जारी, टोलकर्मियों ने पत्रकार से की मारपीट

नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने अस्पताल में जाकर घायल पत्रकार से मुलाकात की, कहा-दोषी पर होगी कार्रवाई 

घायल पत्रकार से मिलने अस्पताल पहुंचे मंत्री सुदिव्य कुमार।

Giridih /अमित सहाय: हाईकोर्ट के रोक के बावजूद गिरिडीह में टोल वसूला जारी है। इतना ही नहीं इन टोल कर्मियों का इतना मनोबल बढ़ चुका है कि वे ट्रक चालक और आम आदमी तो दूर अब पत्रकार से भी मारपीट करने लगे हैं। शुक्रवार को गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजीडीह में हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन होने की खबर बनाने के लिए ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा टोल बूथ पहुंचे जहां टॉल कर्मियों ने उनके साथ क्रूरता के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद घायल पत्रकार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं, पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर हुए जानलेवा हमले की खबर मिलते ही गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, अरविंद अग्रवाल, आलोक रंजन समेत जिले के कई पत्रकार एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम महतो पहुंचे और उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। वहीं, जानकारी मिलने के बाद नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू भी सदर अस्पताल पहुंच कर घायल पत्रकार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के ऊपर इस तरह का हमला होने का वह निंदा करते हैं। साथ ही, उन्होंने आश्वस्त किया कि जिन्होंने कानून को हाथ में लिया है, वे कानून के तहत दंडित होंगे।



Despite the High Court's ban, toll collection continues in Giridih, toll workers beat up a journalist

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم