Ratu (Ranchi): हजारीबाग सारुकुदर मंगरो निवासी ट्यूटर राजेश प्रसाद ने 21 नवंबर को राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक मामले को लेकर गुरुवार को रातू थाने में एक अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राजेश प्रसाद का कहना है कि वे अपने छात्र और अभ्यर्थी गिरिडीह महतोडीह निवासी रामचंद्र मंडल के हवाले से कहा है कि 22 नवंबर को बलियापुर केंद्र पर पहुंचा, तो देखा कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल से बात कर कुछ लिख रहा था।उसने अपनी मोबाइल से इसकी तस्वीर उतार ली। यह देख वह कागज फाड़ फरार हो गया। इसी तरह की घटना कुमार बीएड कॉलेज धनबाद, हजारीबाग के दुमरौंन और रातू स्थित मखमंदरो के परीक्षा केंद्र पर भी देखने को मिला।अभ्यर्थी आशीष कुमार ने इसकी वीडियो क्लिप बना ली। बाद में उसने इसकी मिलान की, तो पेपर लीक का मामला सच साबित हुई। सवाल यह है, कि जब सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद करा दी थी, तो आरोपी का दूसरे मोबाइक धारक से कैसे बात हो रही थी।पुलिस इसकी जांच कर रही है। उनके अनुसार परीक्षा तीन पालियों में निर्धारित थी। पहली में पेपर-3 सामान्य ज्ञान पर आधारित था।दूसरी में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा में पेपर-2 और तीसरे व अंतिम पाली में पेपर-1 भाषा ज्ञान की परीक्षा ली गयी थी।
FIR lodged in Ratu for JSSC CGL exam irregularities
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.