*डीसी ने किया छापेमारी दल का गठन
*छापामारी दल को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश
Giridih (Jharkhand): उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट को लेकर बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से गिरिडीह जिले में बगैर लाइसेंस के चल रहे अल्ट्रासाउंड क्लीनिक/सेंटर, पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड क्लिनिकों, पिछली बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन, नए अल्ट्रासाउंड केंद्र के लिए आए आवेदन एवं रिन्यूअल को लेकर कमेटी द्वारा विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने गिरिडीह जिले में बिना लाइसेंस के संचालित क्लिनिकों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर छापेमारी दल का गठन किया। साथ ही उन्हें गहन छापेमारी अभियान चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। ताकि अवैध रूप से संचालित क्लिनिक मरीजों के जीवन से खिलवाड़ न कर सकें। उन्होंने प्लान पर चर्चा कर प्रखंड एवं जिला स्तर पर लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने नए अल्ट्रासाउंड केंद्र को लेकर प्राप्त आवेदन की उचित समीक्षा उपरांत प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जिले में लिंगानुपात सुधारने के प्रयास जारी
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" मुहिम के तहत गिरिडीह जिले में लिंग अनुपात में सुधार के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का मुख्य उद्देश्य गर्भ धारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व लिंग चयन का निषेध करना तथा लिंग आधारित आधारित गर्भपात पर प्रतिबंध लगाकर गिरते लिंगानुपात को सुधारना है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत समुचित प्राधिकारी के रूप में नामित किया गया है। बैठक में सिविल सर्जन, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, आईएमए अध्यक्ष डॉ. सोहेल अख्तर, नामित नोडल पदाधिकारी मेघा शर्मा, महिला चिकित्सा पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, सेवानिवृत्त इंजीनियर सह समाजसेवी रामानंद सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस सह समाजसेवी अजय सिंह उपस्थित थे।
Giridih: Action will be taken against clinics running illegally
A team was formed to raid illegal clinics in Giridih
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.